रायपुर

क्रिसमस सदभावना महारैली को लेकर तैयारी तेज, बैठक में फैसले
14-Dec-2021 5:49 PM
क्रिसमस सदभावना महारैली को लेकर तैयारी तेज, बैठक में फैसले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। क्रिसमस सदभावना महारैली को लेकर शनिवार को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ डायसिस के पूर्व बिशप द राइट रेव्हरेंड रॉबर्ट अली ने की। यूनाइटेड पास्टर्स फैलोशिप के अध्यक्ष पास्टर राजेश गार्डिया विशेष रूप से शामिल हुए।

बैठक में एजेंडे महारैली के रूट, स्टार्टिंग पाइंप, समय और गाइड-लाइन को लेकर मसीहीजनों के साथ विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से ये निर्णय लिए गए। महारैली के निर्णयों व गाइड-लाइनों को रविवारीय आराधना में सभी चर्चों में वाचनकर कलीसियाओं को सूचना दी गई।

रैली के लिए सेंट पॉल्स कैथेड्रल की कलीसिया अपने चर्च परिसर से ही आराधना के बाद रवाना होगी। विभिन्न संगठन, संस्थाएं और कलीसियाएं सालेम स्कूल परिसर में एकत्र होंगी। बड़ी झांकिया पहले से ही सुभाष स्टेडियम के पास पहुंचेंगी। ठीक साढ़े ग्यारह बजे सभी झांकियां व दल एक साथ नलघर चौक ( स्व. राजीव गांधी चौक) पर मिलकर एक साथ रवाना होंगी। अपने स्टार्टिंग पाइंट के अनुसार रैलियां आकर नलघर चौक में सबको ज्वाइन करेंगी।

रैली का रूट नलघर चौक से बैजनाथ पारा होकर कोतवाली चौक पहुंचेगी। वहां से लेफ्ट टर्न लेकर कालीबाड़ी चौक की तरफ रवाना होंगी। इंदिरा गांधी चौक से महिला थाना होते हुए वापस सालेम स्कूल में पहुंचकर रैली का समापन होगी।

विभिन्न संगठन, संस्थाएं और कलीसियाएं अपना बैनर साथ लेकर आएंगी।

संयोजक जॉन राजेश पॉल ने बताया कि  रैली में सिर्फ बड़े दिन का संदेश होगा। झांकियों, नारों और कैरोल गायन में भी क्रिसमस मेसेज होंगे। नारे, पोस्टर या तख्तियां पर क्रिसमस व बाइबिल के पद के अलावा कुछ नहीं लिखा होगा। रैली में सभी धर्मों के धर्म गुरु होंगे। वे आर्च बिशप, बिशप व मसीही पुरोहितों के साथ खुली जीप में सवारी करेंगे।

0 धर्मगुरुओं का सम्मान किया जाएगा। 

0 मसीही समाज के मेडिकल पेशे से जुड़े भाई-बहन एक मेडिकल टीम व फर्स्ट एड लेकर साथ रहेंगे।

0 बुजुर्गों के लिए वाहन का इंतजाम किया जाएगा।

0 रैली में शामिल सभी भाई-बहन, बच्चे व सीनियर सिटीजन लाल मास्क लगाएंगे। ड्रेस कोड में सफेद, हरा व लाल क्रिसमस के कलर्स वाले कपड़े पहनेंगे।

0 रैली के दौरान महाधर्म गुरु बड़े दिन का संदेश देंगे।

0 रैली में बड़े दिन का संदेश ट्रैक्ट के रूप में वितरित किया जाएगा।

0 सबसे आगे महा धर्म गुरु, फिर दूसरे वाहनों में पुरोहितगण रहेंगे।

0 रैली में शामिल सभी संगठन अधिक से अधिक सांताक्लाज  लेकर आएंगे उनके हाथों में चाकलेट के पैकेट होंगे। वे रास्तें में लोगों को बांटेंगे।

0 अब तक बिलिवर्स चर्च, सेंट पॉल्स कैथेड्रल, पीवायएफ, संडे स्कूल, महिला सभा, 96 यूथ बैच, भावे नगर संडे स्कूल, कुंडूख उरांव समाज आदि ने झांकियों लाने की सहमति दी है।

0 विशेष अगली बैठक - 17 दिसंबर शुक्रवार को शाम पांच बजे सेंट पॉल्स कैथेड्रल या सेंट जोसफ महागिरजाघर के परिसर में हॉल में होगी। 

बैठक में पूर्व बिशप द राइट रेव्हरेंड रॉबर्ट अली, रेव्ह. अजय मार्टिन, पादरी राजेश गार्डिया यूनाइटेड पास्टर्स फैलोशिप, रेव्ह. फादर संदीप लाल व रेव्ह. कीर्ति कुमार केशरवानी बिलिवर्स ईस्टर्न चर्च, रेव्ह. फादर सुरेश चंद्र पाइक, श्री ईश्वर दास नाग न्यू अपॉस्टॉलिक चर्च, श्री जेएम दास सेंट जेकब चर्च जोरा, श्रीमती किरण सिंग, श्रीमती मंजूला वी. जॉन, श्रीमती रूचि धर्मराज, श्री मोहन सी. सामुएल, सुश्री स्वाति सालोमन, श्री दीपक राज पीटर, श्रीमती मनीषा कुलदीप प्राचार्य सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश स्कूल, श्री डिक्सन बैंजामिन संडे स्कूल , श्रीमती सारिका लियो, श्री शोमरोन केजू, श्री मनीष दयाल, श्री राजेश सामुएल, श्री संजय सालोमन सीनियर, श्री इजराइल आइजक श्री, इजराइल जोसफ, श्री राजेश लिविंगस्टन, श्रीमती नीला मूंडू अध्यक्ष महिला सभा, श्रीमती खुशमनी दास संडे स्कूल , श्री सैम सामुएल अली सचिव पीवायएफ, आशीष अनुराग सालोमन, श्री जेवियर प्रकाश, श्रीमती मीनू दास, श्री अगस्टीन दास, श्री मिकाइल सिंह दयाल,  श्री ब्रॉनी मसीह, श्री सेवियो जॉन पीवायएफ अ्ध्यक्ष ,  जॉन राजेश पॉल आदि शामिल हुए। फादर सेबेस्टियन पी. (वीजी कैथोलिक डायसिस), रेव्ह. मॉर्क रॉड्रिक्स, श्री गुरुविंदर चड्?ढा अध्यक्ष अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन, श्रीमती शालिनी टोप्पो सचिव सेंट चर्च कापा, श्री बसंत टिर्की कोषाध्यक्ष कुंडूख उरांव समाज, श्री सुरेश समीह छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट कर्मचारी कल्याण संगठन, श्री साजू थॉमस, श्री सुदेश दास, श्री सौरभ देव आदि ने एपोलॉजी भेजी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news