रायपुर

अंबेडकर में हार्ट का जटिल ऑपरेशन
14-Dec-2021 5:50 PM
अंबेडकर में हार्ट का जटिल ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग ने एक बार फिर दुर्लभ एवं अत्यंत जटिल हार्ट सर्जरी करके हार्ट सर्जरी के क्षेत्र में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

विभागाध्यक्ष हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू के नेतृत्व में हार्ट की बहुत ही दुर्लभ बीमारी एब्सटीन एनोमली का ऑपरेशन कर 26 वर्षीय महिला मरीज की जान बचायी गई। यह ऑपरेशन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रदेश में पहली बार हृदय के ऑपरेशन में बोवाइन टिश्यु वाल्व का प्रयोग किया गया। साथ ही इस ऑपरेशन में मरीज को मरीज का ही खून चढ़ाया गया जिसको ऑटोलॉगस ब्लड ट्रांसफ्युजन कहा जाता है। हृदय की इस बीमारी में मरीज सामान्यत: 18 से 20 साल ही जिन्दा रहते हैं और यह दुर्लभ बीमारी 2 लाख में से एक को ही होती है। यह ऑपरेशन छ.ग. में संभवत: किसी भी शासकीय या निजी संस्थान में पहला है।

ऑपरेशन के पहले मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन 70 से 75 प्रतिशत था जो कि ऑपरेशन के बाद 98 प्रतिशत हो गया। मरीज ऑपरेशन के पहले कई बार बेहोश हो चुकी थी परंतु ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्णत: स्वस्थ है और डिस्चार्ज लेकर घर जाने को तैयार है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news