रायपुर

सरकारी कॉलेजों में तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के 45 सौ से अधिक पद खाली
14-Dec-2021 5:55 PM
सरकारी कॉलेजों में तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के 45 सौ से अधिक पद खाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में तृतीय, और चतुर्थ श्रेणी के 45 सौ से अधिक पद स्वीकृत हैं। जिसमें आधे से अधिक पद खाली हैं। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य इंदु बंजारे ने जानना चाहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरकारी कॉलेजों में तृतीय, और चतुर्थ श्रेणी के कितने पद स्वीकृत हैं? इसके जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में तृतीय, और चतुर्थ श्रेणी के 4513 पद स्वीकृत हैं।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत पद के विरूद्ध 2045 पद कार्यरत हैं, और 2459 पद खाली हैं। रिक्त पदों की भर्ती कब तक हो पाएगी, यह बताना संभव नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news