रायपुर

बीरगांव ननि को प्रदूषण मुक्त बनाने का वादा
15-Dec-2021 5:03 PM
   बीरगांव ननि को प्रदूषण मुक्त बनाने का वादा

भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 दिसंबर। भाजपा ने बीरगांव नगर निगम के लिए घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में गरीब-मजदूरों को आबादी भूमि का पट्टा देने का वादा किया गया। साथ ही श्रमिकों के बच्चों के लिए झूलाघर का निर्माण किया जाएगा। यही नहीं, पूरे इलाके में जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर सीसीटीवी लगाया जाएगा।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत, देवजी पटेल, सुभाष तिवारी, और पूर्व महापौर अंबिका यदु ने बुधवार को बीरगांव में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में नगर निगम क्षेत्र के गांव, और शहरी क्षेत्र के तालाबों के संरक्षण, और संवर्धन व सौंदर्यीकरण का वादा किया गया। यही नहीं, स्थानीय उद्योगों में स्थानीय लोगों को काम मिले, इसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई सहित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र  शुरू किए जाएंगे।

यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना को सभी घरों तक क्रियान्वित कर प्रत्येक घर में जल आपूर्ति की जाएगी। कन्या कॉलेज, और स्कूल का निर्माण किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र के कारण ऑक्सीजोन का निर्माण किया जाएगा। सौ बिस्तर अस्पताल, ट्रामा यूनिट,  श्वास संबंधी रोगों के लिए सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।

विशेषज्ञों की सलाह से सभी तरह के प्रदूषण को खत्म कर प्रदूषण युक्त नगर निगम क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र के नौ जवानों के लिए सर्वसुविधायुक्त अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान  शहर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साहू भी थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news