रायपुर

पीडब्ल्यूडी में प्रभार वाद, 29 सीनियर की कुर्सी पर बैठे जूनियर अफसर
15-Dec-2021 5:05 PM
पीडब्ल्यूडी में प्रभार वाद, 29 सीनियर की कुर्सी पर बैठे जूनियर अफसर

41 अफसरों के खिलाफ ईओडब्ल्यू-एसीबी में जांच पेंडिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 दिसंबर। पीडब्ल्यूडी में 29 सीनियर अफसरों की जगह जूनियर अफसरों की पदस्थापना की गई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सफाई दी कि व्यवस्था के अंतर्गत ऐसा किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 41 अफसरों के खिलाफ ईओडब्ल्यू में जांच चल रही है।

प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य संतराम नेताम ने मामला उठाया। उन्होंने  उनके सवाल के जवाब में बताया कि 29 सीनियर अफसरों की जगह जूनियर की पोस्टिंग की गई है। लिखित जवाब में अफसरों के नाम भी बताए, जिनमें केके पीपरी सीई, नागेश कुमार जयंत, सत्यनारायण श्रीवास्तव एसई, विल्सन कुजूर, सुन्नरलाल मरकाम ईई हैं।

इसके अलावा सहायक अभियंता मानसिंह ध्रुव, शिरिष कुमार विश्वकर्मा, सीबी नाग, सीएस कोमरे, शांतिलाल टोप्पो, बीएल धु्रव, एसआर चंद्राकर, प्रफुल्ल कुमार चावड़ा, रमेन्द्रनाथ पाल, धनराज कोरम, घासीराम जांगड़े, ब्रम्हनंद खुंटे, पवन सिंह दीवान, प्यारे लाल पैकरा, हीरामन सिंह नायक, अमरूराम मरकाम, राजीव नशीने, धनुष सिंह नेताम, महादेव साहू, राजेश कुमार वर्मा, आरपी शराफ, ललित कुमार भाई, साईमन बारा, एचएल शर्मा हैं।

संतराम नेताम के सवाल के जवाब में श्री साहू ने कहा कि पदस्थापना को लेकर सामान्य प्रशासन के कोई निर्देश नहीं है। व्यवस्था के अंतर्गत  जूनियर अफसरों की पोस्टिंग की गई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने यह भी कहा कि 41 अफसरों के खिलाफ ईओडब्ल्यू-एसीबी में जांच चल रही है। जब तक प्रकरण का निराकरण नहीं हो जाता, प्रभार से मुक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि 7 अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया गया है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news