रायपुर

कुछ बनने की तड़प होनी चाहिए सोच तो हर कोई लेता है-विजय
15-Dec-2021 7:22 PM
कुछ बनने की तड़प होनी चाहिए सोच तो हर कोई लेता है-विजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 दिसंबर।
अभी हाल में ही घोषित सीजीपीएससी 2020 में 21वां रैंक प्राप्त विजय कैवर्त ने कहा कि बार-बार प्रयास करने से ही सफलता मिलती है। मैंने भी कई बार प्रयास किया। चौथी बार में सीजीपीएससी में सफलता मिली और स्टेट टैक्स में  अस्स्टिेंट कमिश्नर के पद पर चयनित हुआ। उन्होंने कहा कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए। लक्ष्य को ध्यान में रखकर ही अपने कार्य को करना चाहिए।

उक्त बातें वियज कैवर्त ने राज्य स्तरीय निषाद समाज परिचय सम्मेलन में युवाओं को मोटिवेट करते हुए कही। उन्होंने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के कई टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि कुछ बनने की तड़प होनी चाहिए, सोच तो हर कोई लेता है।

रविवार को हुए 20वां परिचय सम्मेलन में भोपाल, इंदौर, कोरिया, अंबिकापुर सहित कई जिलों व अन्य प्रांत के भी युवक-युवतियां आए। उन्होंने योग्य वर-वधु के लिए पंजीयन कराया और मंच पर अपना परिचय दिया। इस दौरान समाज के बच्चों ने रंगा-रंग प्रस्तुति दी, जिसे सभी अतिथियों ने सराहा। उनका कहना है कि एक साथ इस तरह इकट्ठा होना एकता और जागरूकता को प्रदर्शित करता है। इस दौरान सामाजिक पत्रिका मिलन मंजूषा का भी विमोचन किया गया। मंच का सफल संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष मीना निषाद व कार्यकारिणी युवा कोषाध्यक्ष पुनारद निषाद ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news