रायपुर

भूपेश सरकार के तीन साल 17 दिसम्बर पेन्शनर दिवस पर पूरा पेंशनरों को केन्द्र के समान महंगाई राहत का तोहफा दे सीएम
17-Dec-2021 6:00 PM
 भूपेश सरकार के तीन साल 17 दिसम्बर पेन्शनर दिवस पर पूरा पेंशनरों को केन्द्र के समान महंगाई राहत का तोहफा दे सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 दिसंबर। पेंशनर दिवस के दिन भूपेश सरकार के तीन साल पूरा होने के अवसर पर भारतीयव राज्य पेंशनर्स महासंघ  के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेन्शनर फेडरेशन रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर बधाई दिया है और इस खुशी के अवसर पर राज्य के पेंशनरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के कर्मचारियों की तरह केन्द्र के बराबर महंगाई राहत का तोहफा देने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

जारी विज्ञप्ति में  पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव तथा विभिन्न पेंशनर्स संगठनों के प्रांताध्यक्ष क्रमश: डॉ डी पी मनहर,आर पी शर्मा, यशवन्त देवान, जे पी मिश्रा आदि ने इस बात पर दुख जाहिर किया है कि 21 वर्षो में तीन सरकारें प्रदेश को मिली मगर किसी ने वरिष्ठ नागरिक पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण में कोई ध्यान नहीं दिया और सरकार के इस उपेक्षित रुख के कारण राज्य के पेन्शनर लगातार कोषालय, बैंक एवं विभाग में शोषण के शिकार होते आ रहे हैं,परन्तु इसके निदान में किसी को कोई रूचि नहीं है।

केवल सहानुभूति का दिखावा करते आ रहे हैं।समय पर पेंशन प्रकरण निराकरण में मुख्य रूप से कोषालय में समय पर पेंशन पेमेंट आर्डर जारी न होना, सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल स्टेट बैंक में प्रकरण का महीनों लटके रहना और विभाग द्वारा पेंशन प्रकरणों के निपटारे में देरी पर 90 फीसदी अनुमानित पेंशन का भुगतान न करना पेंशनरों के लिए अत्यंत पीड़ा दायक हैं और वर्तमान में बड़ी समस्या केन्द्र के बराबर महंगाई राहत के आदेश राज्य सरकार द्वारा नहीं करना राज्य के पेंशनस के लिए आर्थिक परेशानी का सबब बना हुआ है ।

और ऐसा भी पहली बार हो रहा है कि राज्य में कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा हैं जबकि पेन्शनर उनसे 5 फीसदी कम केवल 12 फीसदी महंगाई राहत दिया जा रहा है। जबकि राज्य में राज्य के खजाने से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और राज्य सेवा के बिजली के अधिकारी-कर्मचारी,पेंशनरों को जुलाई 19 से केन्द्र सरकार के समान 31 फीसदी महंगाई भत्ता का भुगतान कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news