रायपुर

अंतरमहाविद्यालयीन क्विज में सेंट पैलोटी कॉलेज प्रथम
18-Dec-2021 5:31 PM
अंतरमहाविद्यालयीन क्विज में सेंट पैलोटी कॉलेज प्रथम

विजय दिवस उत्सव का छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 दिसंबर। 27 छग बटालियन एनसीसी रायपुर द्वारा विजय दिवस उत्सव के अवसर पर इस कार्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्विज कंपीटिशन आयोजित की गई। जिसमें इस यूनिट के अंतर विद्यालय/महाविद्यालयों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्विज कंपीटिशन में कैंडेटो ने भाग लिया।

इसका आयोजन दुर्गा महाविद्यालय में किया गया। जिसमें इंटर कॉलेज शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर, पंडित हरिशंकर कालेज रायपुर, सेंट विंसेंट पैलोटो महाविद्यालय रायपुर और दुर्गा कॉलेज के कैंडेट शामिल थे। इंटर स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोवा, शासकीय हिन्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, होलीक्रास सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांपा, भवन आर के विद्या मंदिर रायपुर इन सभी संस्था के कैंडेटो ने इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्विज कंपीटिशन में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की जवाबदारी इस कार्यालय के सूबेदार मेजर प्रथम सिंह, प्रशिक्षण जेसीओ संजय प्रसाद, एनसीसी अधिकारी और पीआई स्टाफ द्वारा निभाई गई।

उक्त कार्यक्रम में इस यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल चेतन गुरबक्श द्वारा विजेता कैंडेटो को पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें महाविद्यालय में प्रथम स्थान सेंट विंसेंट पैलोटी महाविद्यालय, द्वितीय स्थान दुर्गा महाविद्यालय, और स्कूल में प्रथम स्थान भवन आर के शारदा विद्या मंदिर रायपुर, द्वितीय स्थान शासकीय हिन्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर को मिला। सभी विजेता कैंडेटो को ट्रॉफी, उपविजेता कैंडेटो को मैडल प्रदान किया गया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्विज कंपीटिशन में हिस्सा लेने वाले सभी कैंडेटो को विजय दिवस उत्सव (अमृत महोत्सव) का प्रमाण पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में चीफ ऑफिसर एसपी मिश्र, सैकेंड ऑफिसर राजीव वर्मा, थर्ड ऑफिसर रीता शुक्ला व एस सी वर्मा उपस्थित थे। साथ ही इस कार्यक्रम की केयर टेकर कविता भारती मैडम ने संचालन किया। इस कार्यक्रम के अंतिम में इस यूनिट के कमान अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी कैंडेट्स को जीवन में आगे बडऩे और निष्ठा और निस्वार्थ भाव से कार्य करने का संदेश दिया तथा एनसीसी में एकता और अनुशासन में रहने की सीख दी इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news