रायपुर

प्रतिबंधित समय में तेज आवाज में धुमाल का उपयोग, एफआईआर
18-Dec-2021 5:32 PM
प्रतिबंधित समय में तेज आवाज में धुमाल का उपयोग, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 दिसंबर। कलेक्टर ने सौरभ कुमार ने प्रतिबंधित समय रात्रि के दौरान  तेज आवाज से डीजे अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

इसी कड़ी में पुरानी बस्ती थाना में प्रतिबंधित समय में तेजी से आवाज करते हुए धुमाल/ डीजे/ पोंगा  का संचालन करने पर देवानंद यादव (30)मड़ाई भाटा जिला धमतरी के विरुद्ध पुरानी बस्ती थाने में कोलाहल अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया और उनके विरुद्ध अपराध कायम करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं डीजे आदि को जब्त करने की कार्रवाई की गई।

अपर आयुक्त नगर निगम रायपुर सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि यह घटना 14 दिसंबर की रात की है जब डीजे संचालक ने बिना शासन- प्रशासन की अनुमति से वृंदावन पैलेस के शादी के एक अयोजन में रात्रि 10.30 बेहद तेज आवाज धूमाल/ ध्वनि विस्तारक यंत्रों / पोंगा का संचालन किया जा रहा था। यह आवाज इतनी तेज थी कि जिसका दुष्प्रभाव बीमारों एवं गर्भवती महिलाओं पर पड़ सकता था । समझाइश देने के बावजूद भी उनके  द्वारा  ध्वनि कम नहीं किया गया। पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर धुमाल संचालक को नोटिस दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news