रायपुर

दिल्ली-जयपुर से आता रहा है नकली इंजन ऑयल पुलिस की जांच जारी
18-Dec-2021 5:33 PM
दिल्ली-जयपुर से आता रहा है नकली इंजन ऑयल पुलिस की जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 दिसंबर। माना कैंप में नकली इंजन ऑयल की बरामदगी के बाद अब आगे की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि नकली ऑयल दूसरे प्रदेशों से मंगाया जाता था, और यहां उसकी पैकिंग होती थी।

माना पुलिस ने शुक्रवार को नकली इंजन ऑयल बेचने का भांडा फोड़ किया था। पुलिस ने एक दुकानदार को गिरफ्तार किया। उसके पास भारी मात्रा में इंजन ऑयल बरामद किया गया।

टीआई शरद चंद्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि दुकानदार दूसरे प्रदेशों से नकली इंजन ऑयल मंगाते थे। जयपुर, और दिल्ली से नकली इंजन ऑयल से आने की जानकारी मिली है। कुछ नंबर मिले हैं जिसकी जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया गया कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अधिकारी और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों की मौजूदगी में शदाणी मार्केट स्थित शिव शक्ति लुब्रिकेशन दुकान के संचालक पर कार्रवाई की गई। आरोपी रोहित पिंजानी से पूछताछ की गई है। साढ़े 4 लाख से अधिक कीमत के 70 कार्टून नकली ऑयल जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ कॉपीराईट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 का अपराध पंजीबद्ध कार्रवाई की गई है। यह भी पता चला कि रोहित का भाई भी पिछले साल नकली ऑयल बनाते पकड़ा गया था। खमतराई स्थित उसके गोदाम का भी पता चला था, जहां वह नकली ऑयल बनाता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news