रायपुर

क्रिसमस सदभावना रैली में दिखी राष्ट्रीय एकता की झलक
19-Dec-2021 5:16 PM
क्रिसमस सदभावना रैली में दिखी राष्ट्रीय एकता की झलक

रैली में सामाजिक, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि -जनप्रतिनिधि शामिल हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 दिसंबर। राजधानी के मसीही समाज की क्रिसमस सदभावना महारैली में रविवार को जनसैलाब उमड़ा। सदभावना व भाईचारे का संदेश देने वाली महारैली में रैली में अल्पसंख्यक समुदाय व सामाजिक व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ की भाईचारे, प्रेम, एकता व सदभावना की परंपरा की मिसाल पेश की। प्रदर्शित करेंगे। रैली का प्रतिनिधित्व कैथोलिक डायसिस के आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर व छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप अजय उमेश जेम्स, मुस्लिम समाज के आरिफ अली फारूखी, स्टेशन रोड गुरुद्वारा के ग्रंथी अमरीक सिंह व अन्य धर्म गुरुओं आदि ने किया।

रैली में मारथोमा, ऑर्थोडाक्स, मेनोनाइट, बिलिवर्स, न्यू अपास्टालिक, पेंतीकास्टल, लूथरन, सीएनआई, यूनाइटेड, सालेम स्कूल, सेंट पॉल्स स्कूल, कैंपस क्रूसेड, जीजस कॉल्स, कैथोलिक कुंड़ूख उरांव समाज, वायएमसीए, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फोरम आदि सभी डिनामिनेशन, छत्तीसगढ़ प्रदेश होटल कर्मचारी कल्याण संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा, भाजपा व कांग्रेस के भी प्रतिनिधि, कुंडूख उरांव समाज, सीएनआ चर्च खड़वा, ग्रेस चर्च, सेंट जेकब चर्च जोरा, सेंट मैत्यूस चर्च पास्ट्रेट कमेटियां, युवा सभा, महिला सभा, भावे नगर व सेंट पॉल्स संडे स्कूल, सर्व आस्था मंच आदि भी शामिल हुए। रैली में रायगढ़, अंबिकापुर, बिलासपुर समेत राज्य के कई स्थानों से शिरकत की। 

 कैथोलिक समुदाय का समूह बैरनबाजार में सेंट जोसफ कैथेड्रल प्रारंभ हुआ। राजधानी की संस्थाएं, संगठन व कलीसियाएं सालेम हिंदी स्कूल परिसर से जुलूस के रूप में निकले। नलघर चौक से संयुक्त रैली के रूप में नाचते- गाते-बजाते बड़े दिन का संदेश दिया। राजीव गांधी चौक पर स्काउट एंड गाइड के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय शुक्ला व टीम ने रैली की अगवानी व स्वागत किया। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा व सदस्यों ने स्वागत किया। महिला थाना चौक पर भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने रैली की अगवानी की। जनसंपर्क कार्यलय के पास राज्य आंदोलनकारी व संयुक्त किसान मोर्चे के नेता अनिल दुबे ने स्वागत किया। सर्व आस्था मंच ने आयकर विभाग के सामने अगवानी की।

रैली नलघर चौक से कोतवाली होते हुए बूढ़ापारा बिजली आफिस, कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक होते हुए रैली वापस सालेम स्कूल व सेंट पॉल्स कैथेड्रल परिसर पहुंची। छत्तीसगढ़ डायसिस के प्रवक्ता व रैली के संयोजक जॉन राजेश पॉल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने घोषणा की कि अब अगले साल रैली को अलग रूप में निकाला जाएगा। रैली में प्रभु यीशु के जन्म की झांकियां, छत्तीसगढ़ के परंपरागत नृत्य व परिधान, सांताक्लाज, बड़े दिन के तराने गाते चयर दल संगीत समूह, ऑर्केस्ट्रा आकर्षण का केंद्र थे। मसीही समाज की तरफ से सभी धर्म गुरुओं व संगठन प्रमुखों का सम्मान किया गया। 

महारैली में विकार जनरल फादर सेबेस्टियन पी., डायसिस के उपाध्यक्ष पादरी अजय मार्टिन व कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता, आदि भी शामिल हुए। विधायक कुलदीप जुनेजा व सत्यनारायण शर्मा, सी, तवारिस, ज्ञानमणि पॉल, ने भी शुभकामनाएं भेजी दीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news