रायपुर

जादू अंधविश्वास को दूर करने का एक सशक्त माध्यम-विस उपाध्यक्ष
19-Dec-2021 5:37 PM
जादू अंधविश्वास को दूर करने का एक सशक्त माध्यम-विस उपाध्यक्ष

जादूगर ओपी शर्मा का गोल्डन जुबली शो

रायपुर, 19 दिसंबर। जादूगर ओपी शर्मा जूनियर अपने हैरतअंगेज जादुई करिश्मों से बच्चे, बूढ़े और जवान सभी को रोमांचित कर रहे हैं। दर्शकों से खचाखच भरे रायपुर के रंगमंदिर में चल रहे अपने जादू शो का गोल्डन जुबली 50वां शो विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के आतिथ्य में रोचक अंदाज में दिखाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी

श्री मंडावी शो में मशाल में रखे कागज को जलाकर गोल्डन जुबली शो का उद्घाटन किया। कागज कबूतर बन गया जिले उड़ाकर छत्तीसगढ़वासियों को शांति का संदेश दिया। श्री मंडावी ने कहा कि पूरे विश्व में जादूगर ओपी शर्मा के जादू का डंका बज रहा है। जादू एक ऐसी कला है जिसे सभी धर्मों के लोग एक मत से मानते हैं। जादू अंधविश्वास को दूर करने का एक सशक्त माध्यम है, इसे सभी को देखना चाहिए।

उद्घाटन के बाद जो जादू का सिलसिला शुरू हुआ तो भानमती के पिटारे से निकलने वाला हैरत अंगेज और नवीनतम जादुई चमत्कार लोगों को दांते तले उंगली दबाने को विवश करता रहा। रहस्य, रोमांच एवं सनसनीखेज जादुई कारनामों को जिसने भी देखा यही कहा कि ऐसा चमत्सारिक जादुई करिश्में को पहले कभी नहीं देखा। मंच पर चलहकदमी करता डायनासोर, विशालकाय स्टैच्यू आफ लिबर्टी का गायब हो जाना, हवा में जादूगर का उपर ऊठते जाना, माईम मैजिक, एक खाड़ी घड़े से 5 लड़कियों का निकलना इसके अलावा और भी तमाम ऐसे-ऐसे हैरतअंगेज जादूई करिश्में दिखाए कि देखने वाले कुछ देर के लिए तिलिस्मी दुनिया के नजारों में खो गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news