रायपुर

शेखर जैन बने प्रदेश के प्रथम आइकॉनिक ट्रेनर
22-Dec-2021 5:55 PM
शेखर जैन बने प्रदेश के प्रथम आइकॉनिक ट्रेनर

रायपुर, 22 दिसंबर। रायपुर शहर के बहुमुखी प्रतिभा के धनी, जेसीआई रायपुर कैपिटल के पूर्व अध्यक्ष, जेसी आई मंडल 9 के पूर्व जोन अधिकारी, जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर जैन बन चुके है छत्तीसगढ़ जेसीआई के प्रथम आईकॉनिक ट्रेनर, प्राप्त जानकारी के अनुसार जेसीआई इंडिया द्वारा आइकॉनिक ट्रेनर कांटेस्ट का आयोजन विगत दिनों किया गया जिसमें देशभर के जेसीआई के राष्ट्रीय ट्रेनरो ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में व्यक्तित्व विकास,लाइफ स्किल, परेंटिंग, आदि विषयों पर प्रतिभागी ट्रेनरो ने ऑनलाइन ट्रेनिंग समय सीमा में दिया एवं इस महत्वपूर्ण ट्रेनिंग का लाभ जेसीआई इंडिया के हजारो सदस्यों ने लिया, साथ ही जूरी सदस्यों ने उनमें से शीर्ष 50 प्रतिभागी ट्रेनर का चुनाव आईकॉनिक ट्रेनर के रूप में किया।

इस आईकॉनिक ट्रेनर कॉन्टेस्ट में जेसीआई रायपुर कैपिटल के पूर्व अध्यक्ष शेखर जैन ने भी प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया एवं शीर्ष 50 आईकॉनिक ट्रेन में अपना स्थान बनाने में सफल रहे इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जेसीआई रायपुर कैपिटल परिवार ने उन्हे बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही सुपर चैप्टर ऑफ जेसी आई रायपुर के फाउंडर जेफआर पी पी पी राजेश अग्रवाल ने इसे एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताई है।

इस उपलब्धि के लिए अमिताभ दुबे, लीना वाडेर, चित्रांक चोपड़ा, रोमिल जैन सहित सभी जेसीआई सदस्यों ने शुभकामनाए प्रेषित की है, ज्ञात हो की शेखर जैन ने ट्रेनिंग जगत में वैसे ही पूरे छत्तीसगढ़ में अपना एक विशेष नाम बनाया है, वे लगातार अपनी सेवाये शहर की प्रतिष्ठित संस्थानों में देते रहे है, उनका स्वयं का अपना एक यूट्यूब चैनल है जिनमे हजारो की संख्या में लोग उनके मोटिवेशनल प्रोग्राम से लाभान्वित होते है। श्री शेखर जैन अब तक 5 सौ से अधिक मोटिवेशनल प्रोग्राम कर चुके है, साथ ही उन सभी कार्यक्रमो में 10 हजार से अधिक लोग लाभान्वित भी हो चुके है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news