रायपुर

तीन को मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन की तैयारी में जुटे पेंशनर
22-Dec-2021 5:56 PM
  तीन को मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन की तैयारी में जुटे पेंशनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन के समक्ष नव वर्ष में आगामी 3 जनवरी 22 के प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने राज्य के पेंशनर संगठनों ने जगह जगह बैठक लेकर  तैयारी शुरू कर दी है। प्रदर्शन को लेकर सरगुजा सम्भाग के जिला मुख्यालय सूरजपुर में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की और अम्बिकापुर में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ की पेंशनर दिवस पर अलग अलग दो बड़ी बैठक हो चुकी है।

इन दोनों बड़ी बैठकों के बाद अब पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. डीपी मनहर प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा,पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान और भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष जे पी मिश्रा द्वारा लगातार राज्य में जिलों से लेकर तहसील, विकासखंड स्तर पर  भी  दौरा कर रहे हैं। जहां उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। धमतरी जिले की बड़ी बैठक आगामी 28 दिसम्बर को आयोजित किया गया है जिसमे लगभग 5 सौ से अधिक पेन्शनर के आने की संभावना है।

धमतरी जिले के प्रवास के बाद पेंशनर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान ने पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव को अवगत कराया है कि राज्य सरकार उपेक्षित रवैये नाराज अनेक विकलांग, निशक्त, बीमार बुजुर्ग व्हील चेयर और स्ट्रेक्चर में प्रदर्शन में शामिल होने के लिये तत्पर हैं।वे स्वयं अपने साधन से सीधे मंत्रालय पहुँचकर आंदोलन में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन रायपुर के आव्हान पर पेंशनरों के आर्थिक स्वत्वों के भुगतानों में 21 वर्षो से बाधक मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 छटवीं अनुसूची की(धारा 49) को तत्काल विलोपित कर केन्द्र के समान महँगाई राहत देने सम्बन्धी 1 सूत्रीय मांग को लेकर आगामी 3 जनवरी को मंत्रालय के समक्ष प्रदर्शन के सम्बंध में चार पेंशनर संघो द्वारा सभी जिलों में 14 दिसम्बर से 17 दिसम्बर के बीच कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को अलग अलग ज्ञापन प्रेषित कर दिया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए कई जिलों के प्रवास से लौटकर जारी विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने आगे बताया है कि पेन्शनर समाज जिला कांकेर ने भी पेंशनर फेडरेशन के आंदोलन में तन मन धन से शामिल होने का निर्णय लिया है और मुख्यमंत्री-मुख्य सचिव को मांगों के समर्थन में कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन भी दे चुके हैं और रायपुर से पेन्शनर समाज से जुड़े अनेक लोगो ने जिसमें डॉ शेषा सक्सेना, डी बी गोस्वामी, आर के साहू तथा बी डी मानिकपुरी ने अनेक साथियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने की बात की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news