रायपुर

शीत लहर जारी रहेगा, प्रशासन अलाव का इंतजाम करने में जुटा
22-Dec-2021 5:59 PM
 शीत लहर जारी रहेगा, प्रशासन अलाव का इंतजाम करने में जुटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। प्रदेश में शीत लहर चल रही है। सरगुजा, और अन्य इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक  अगले दो दिनों में मौसम में कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं। और रायपुर, और अन्य शहरों में शीतलहर जारी रहेगी।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने सार्वजनिक जगहों पर रात में अलाव जलाने के साथ ही बेसहारों, और जरूरतमंदों को कंबल, और गर्म कपड़े उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।

सीएम के निर्देश पर इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है। जिलों के कलेक्टर भी रात में चौक-चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों विशेषकर चौक-चौराहों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय आदि में रात्रि के समय अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही स्वयंसेवी, समाजसेवी संस्थाओं, दान-दाताओं की मदद से बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े एवं कम्बल आदि वितरण किया जा रहा है।

रैन बसेरों, वृद्धाश्रम और आश्रय गृहों में भी बुजुर्गो, दिव्यांगों और बच्चों को ठंड से बचाने स्वेटर, शॉल, मंकी कैप, मफ्लर, मोजे, कम्बल प्रदान करने के साथ हीटर और कमरों को ठंड से सुरक्षित बनाने  अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। सार्वजनिक स्थलों में जरूरतमंद बेसहारा, विक्षिप्त लोगों को कंबल और गर्म कपड़े दिए जा रहे हैं।

सीएम ने कहा है कि शीत लहर के प्रकोप के चलते जरूरतमंदों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न भागों में शीत लहर के प्रकोप से बचाव के लिए जनसामान्य के लिए सलाह जारी की गई है।

अधिकतम    न्यूनतम

माना एयरपोर्ट       25.8 9.2

बिलासपुर    25.4 7.4

पेंड्रारोड       23.4 6.5

अंबिकापुर    19.7 5.4

जगदलपुर    26.0 6.5

दुर्ग    26.2 5.6

राजनांदगांव   26.0 8.9

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news