रायपुर

सिख समाज शहीदी सप्ताह पर जुनेजा ने नेत्रहीन बच्चों को बांटे फल व कपड़े
24-Dec-2021 6:26 PM
सिख समाज शहीदी सप्ताह पर जुनेजा ने नेत्रहीन बच्चों को बांटे फल व कपड़े

रायपुर, 24 दिसंबर। सिख संगठन द्वारा ब्लाइंड स्कूल हीरापुर में फल एवं स्कूल के लिये परदे का वितरण किया गया।

ब्लाइंड स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अपनी योग्यता का परिचय दिया।ं कम्प्यूटर में स्वयं लिखकर भी दिखाया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा यहां पर बच्चों की मेहनत और योग्यता को देखकर यह कहां की यकीन नहीं होता कि वे दिव्यांग हैं और कहा मुझसे जो भी आपकी जरूरत होगी उसे मैं पूरी करने की सदैव कोशिश करूंगा। इस दौरान ब्लाइंड स्कूल के संचालक हरजीत सिंह जुनेजा ने कुलदीप सिंह जुनेजा का धन्यवाद कर उनकी मेहनत से उन्हें बच्चों के लिए गार्डन की भूमि जो प्राप्त हुई है एवं बच्चों के भविष्य की योजनाओं को भी उन्होंने बताया किस प्रकार से स्कूल ने उनके विवाह तक के खर्चे का प्रबंध किया है।

 इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह चावला, संस्थापक हरपाल सिंह भामरा, कार्यकारी अध्यक्ष लवली अरोरा, बग्गा जी , उपाध्यक्ष टोनी सिंह, रंजीत सिंह, जिला अध्यक्ष मोनू सलूजा, गुरभेज सिंह, निक्कू सिंह, हैप्पी बाजवा,  सचिन अग्रवाल अरुण जी, रणजोत सिंह, स्कूल के प्राचार्य आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news