रायपुर

रबी बीज, उर्वरक और औषधियों की जांच जारी
26-Dec-2021 6:20 PM
रबी बीज, उर्वरक और औषधियों की जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 दिसंबर। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री  रविन्द्र चौबे के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा रबी सीजन में किसानों को प्रदाय किए जा रहे बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि की गुणवत्ता की जांच का अभियान सभी जिलों में जारी है।

कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार बीज, खाद और औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है। रबी सीजन 2021 में 24 दिसंबर की स्थिति में बीज के 49 नमूने तथा रासायनिक उर्वरक के 14 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी सीजन 2021 में बीज के अब तक 862 नमूने लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजे गए हैं, अब तक विभाग को प्राप्त 779 सैम्पलों की जांच में से 49 सैम्पल अमानक पाए गए हैं, 83 सैम्पल की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है। इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा 342 नमूने विभिन्न संस्थानों से लिए गए हैं। जिसमें से 310 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिसमें से 296 नमूने मानक स्तर के तथा 14 अमानक पाए गए हैं।

शेष नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। अमानक बीज एवं खाद के लाट के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह कीटनाशक औषधियों के 8 नमूने लिए गए है जिसमें से 6 नमूने की रिपोर्ट मानक पायी गई है। शेष 2 नमूने की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना बाकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news