रायपुर

बीरगांव में भाजपा के साथ आई जोगी पार्टी
26-Dec-2021 6:25 PM
  बीरगांव में भाजपा के साथ आई जोगी पार्टी

कांग्रेस को रोकने के लिए साझा प्रत्याशी खड़े करने के विकल्प पर विचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 दिसंबर। बीरगांव नगर निगम में जोगी पार्टी भाजपा को समर्थन दे सकती है। इस सिलसिले में जोगी पार्टी के नेताओं की भाजपा  के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक भी हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों दल निर्दलियों का समर्थन लेकर साझा उम्मीदवार खड़ा कर सकते हैं।

बीरगांव नगर निगम में कांग्रेस के 19 पार्षद जीतकर आए हैं। जबकि भाजपा के 10, और जोगी पार्टी के 5 पार्षद हैं। 6 निर्दलियों ने भी चुनाव जीता है। चुनाव नतीजे आने के बाद तीन निर्दलीय पार्षद कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस को बीरगांव निगम में बहुमत मिल गया है। मगर भाजपा ने अपनी आस नहीं छोड़ी है, और जोगी पार्टी के नेताओं का भाजपा को समर्थन मिल रहा है।

शहर जिला भाजपाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने ‘छत्तीसगढ़’ जोगी पार्टी, और भाजपा के नेताओं के बीच उच्च स्तरीय चर्चा चल रही है। कांग्रेस को रोकने की हर संभव कोशिश की जाएगी। बताया गया कि जोगी पार्टी के कुछ नेताओं ने सांसद सुनील सोनी से भी संपर्क साधा है। इसके बाद साझा उम्मीदवार खड़े करने पर सहमति बन गई है।

बहुमत के लिए सभी निर्दलियों के समर्थन की जरूरत होगी। जो कि  फिलहाल मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में दोनों दल मिलकर किसी निर्दलीय को महापौर उम्मीदवार बनाने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं ताकि निर्दलियों का समर्थन हासिल हो सके। सभी निर्दलियों से संपर्क साधा जा रहा है। बहरहाल, मेयर-सभापति के चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद माहौल गरमाने की उम्मीद जताई जा रही है।

कांग्रेस से नंदलाल हो सकते हैं मेयर प्रत्याशी

कांग्रेस में मेयर, और सभापति के नाम को लेकर मंथन जारी है। प्रदेश महामंत्री रवि घोष को पर्यवेक्षक बनाया गया है। बताया गया कि प्रत्याशी चयन में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा की भूमिका अहम रहेगी, और कुछ सूत्रों के मुताबिक नंदलाल देवांगन मेयर उम्मीदवार हो सकते हैं। जबकि सभापति प्रत्याशी के रूप में सीनियर पार्षद इकराम अहमद को आगे किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news