रायपुर

राज्य केशरवानी वैश्य महिला सभा का स्नेह सम्मेलन-पुरस्कार वितरण
29-Dec-2021 5:48 PM
राज्य केशरवानी वैश्य महिला सभा का स्नेह सम्मेलन-पुरस्कार वितरण

रायपुर, 29 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य महिला सभा का पुरस्कार वितरण एवं स्नेह सम्मेलन ओजस का भव्य कार्यक्रम गत दिनों रायपुर में आयोजित हुआ। जिसमें केशरवानी महिला सभा की राज्य भर से तीस महिला सभाओं की लगभग तीन सौ महिलाएं रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाई।

कार्यक्रम की आयोजक छ ग रा के वै म स की अध्यक्ष श्रीमती कविता केशरवानी रही। एवं कार्यक्रम समन्वयक  छ ग रा के वै म स की प्रदेश शिक्षामंत्री तोषी गुप्ता केशरवानी रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा दुबे रही जो कि पी आर ओ राम वन गमन पथ छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के साथ दूरदर्शन समाचार वाचिका, अंतरराष्ट्रीय कत्थक आर्टिस्ट, और फि़ल्म एवं थियेटर आर्टिस्ट हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीयय संरक्षक कल्याणी केशरवानी जी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता छ ग रा के वै स के अध्यक्ष  रतनमणि केशरवानी जी ने की। मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शोभा केशरवानी , प्रोफेसर अश्विनी केशरवानी, राजकुमार केशरवानी जी रहे। कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित की गई। द्वितीय सत्र में कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रदेश संरक्षक प्रीति गुप्ता, प्रदेश सरंक्षक मनीषा केशरवानी , प्रदेश कार्यकारी महामंत्री नीलेश गुप्ता, तरुण सभा अध्यक्ष मिथिलेश केशरवानी रहे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा दुबे ने महिलाओं को आगे आने वाली पीढ़ी को सशक्त सुसंस्कृत बनाने के लिए महिलाओं को रचनात्मक बने रहने का संदेश दिया साथ ही महिलाओं द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों को देश सेवा का प्रतीक बताते हुए केशरवानी समाज द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। प्रोफेसर अश्विनी केशरवानी ने पूर्व समय में केशरवानी समाज की महिलाओं द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों के बहाने किये जाने वाले विभिन्न महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम की आयोजिका प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती कविता केशरवानी ने कोरोना काल के दौरान हुए विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह इस मुश्किल समय मे भी महिलाओं ने इस समय का सकारात्मकता से सामना करते हुए स्वयं को सृजनशील एवं रचनात्मक बनाकर पूरे परिवार के साथ पूरे समाज को संबल दिया। उन्होंने समाज की महिलाओं को हमेशा इसी तरह सृजनशील रहकर अपनी प्रतिभा निखारने का संदेश दिया। कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान आयोजित किये गए सभी ऑन लाइन कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरित किये गए। इस दौरान विभिन्न नगर सभाओं की पच्चीस नगर सभा अध्यक्षों को उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वहीं समाज की तेरह महिलाओं को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें भिलाई से सारिका गुप्ता, बबिता केशरवानी भाटापारा, रजनी केशरवानी बलौदाबाजार, ममता केशरवानी बिलासपुर, मनीषा केशरवानी बिलासपुर, तोषी गुप्ता केशरवानी सारंगढ़, दीवान परिवार मुंगेली, आलोक केशरवानी रायपुर, वियोगिनी केशरवानी रायपुर, शोभा केशरवानी बलौदाबाजार, उमा गुप्ता रायपुर, उषा केशरवानी रायपुर, रेखा केशरवानी रायपुर को प्रदान किया गया। सभी कार्यक्रमों में निर्णायकों की प्रमुख भूमिका निभाने के लिए पचपन निर्णायकों को सम्मानित किया गया। कोरोना काल में हुए सावन उत्सव, तीज उत्सव एवं महर्षि कश्यप जयंती समारोह, शिक्षक दिवस समारोह, नवरात्रि रास गरबा उत्सव , अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सप्ताह एवं होली महोत्सव एवं विभिन्न ऑनलाइन गेम में लगभग पच्चीस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें दो सौ पचास महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें अर्पिता केशरवानी ने गणेश वंदना, दीप्ति केशरवानी ने सेमिक्लासिकल, रिंकी एवं तान्या केशरवानी ने माँ बेटी के रिश्ते पर नृत्य, गायत्री एवं अंजली ने छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया, दीप्ति एवं ग्रुप ने सामाजिक एकता का संदेश देते हुए लघुनाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अपने मंच संचालन के दौरान तोषी गुप्ता केशरवानी ने विभिन्न ग्रुप एक्टिविटी करा के समाँ बांध दिया। वहीं कार्यक्रम की जज रहीं निशा सिंह बैस, डॉ अनामिका चौबे एवं एकता पंसारी ने अपने गीतों की मधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में केशरवानी समाज की महिलाओं द्वारा ऑन लाइन रहकर तैयार किया गया वीडियो जिसमें छत्तीसगढ़ का राज्यगीत अरपा पैरी के धार एवं मिले सुर मेरा तुम्हारा का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का मंच संचालन तोषी गुप्ता केशरवानी द्वारा किया गया एवं द्वितीय सत्र में  मंच संचालन तोषी गुप्ता केशरवानी, आरती गुप्ता तथा शुभांगी गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रायपुर नगर वैश्य सभा, महिला सभा तरुण सभा ने अपना विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम में अंत में प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती कविता केशरवानी द्वारा हम होंगे कामयाब गीत पर उपस्थित सभी महिलाओं के साथ गीत गाकर इसी तरह साथ आगे बढक़र समाज को सदा प्रगतिशील बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news