रायपुर

धर्म संसद के नाम पर साम्रदायिक वातावरण बिगाडऩे वालों पर कार्यवाही की मांग
29-Dec-2021 5:49 PM
  धर्म संसद के नाम पर साम्रदायिक वातावरण बिगाडऩे वालों पर कार्यवाही की मांग

माकपा ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 दिसंबर। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने धर्म संसद के नाम पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा और साम्रदायिक घृणा और विद्वेष की मुहिम पर तत्काल कड़े कार्यवाही की मांग करते हुए आज जिलाधीश, रायपुर को ज्ञापन सौंपा। माकपा ने अपने ज्ञापन में कहा कि 26 दिसम्बर को रायपुर में धर्म संसद के नाम पर मुसलमानों के खिलाफ हिंसा,धार्मिक उन्माद व नफरत फैलाने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ  अपसब्दों का उपयोग कर उनके हत्यारे का महिमामंडन करने तथा इसके जरिए प्रदेश में साम्रदायिक वातावरण बिगाडऩे वाले  और प्रदेश में शांति प्रिय जनता के बीच धर्म के नाम पर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने, नफरत भरे भाषणों व हिंसा फैलाने के प्रयासों की  हम कड़ी निंदा करते है।

माकपा ने कहा कि इसके पहले हरिद्वार में भी ऐसे ही तथाकथित धर्म संसद में भी हिंसा की बातें की गई। रायपुर में भी कुछ स्थानों पर भारत माता आरती के नाम पर भी साम्रदायिक विद्वेष फैलाया जा रहा है और धर्मांतरण के झूठे आरोप लगाकर ईसाई धर्मावलंबियों को निशाना बनाया जा रहा है।

माकपा ने कहा कि हम आपसे प्रदेश के शांति के वातावरण को दूषित करने और लोगों का साम्रदायिक ध्रुवीकरण करनेवाले कार्यक्रमों तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले ऐसे कार्यक्रमों पर तत्काल रोक  लगाने समुदायों के बीच नफरत फैलाने व भडक़ाऊ भाषण देने में लिप्त स्वामी यति नरसिंहानंद, स्वामी प्रबोदानंद,अन्नपूर्णा मां, धर्मदास महाराज, कालीचरण और अन्य सभी लोगों को गिरफ्तार कर उन पर कठोर कार्यवाही करने तथा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजकों पर भी कार्यवाही की मांग करते हैं  ताकि दुबारा ऐसे परिस्थिति से बचा जा सके।

 माकपा की ओर से इस प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव प्रदीप गभने, अजय कुमार, साजिद रजा, जमील हुसैन, मोहम्मद शकील शामिल थे। जिलाधीश महोदय ने प्रतिनिधि मंडल को इस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news