रायपुर

रायगढ़ में बाहर से आए लोगों, सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग न होने से बढ़ रहे केस
30-Dec-2021 5:57 PM
  रायगढ़ में बाहर से आए लोगों, सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग न होने से बढ़ रहे केस

तीन पॉजिटिव विदेश यात्रियों को ओमिक्रान नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 दिसंबर। रायगढ़ जिले में दूसरे प्रदेशों से लोगों की आवाजाही, और सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से कोरोना के प्रकरण तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर  स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन को जरूरी सुझाव दिए हैं। इससे परे ओमिक्रान वेरियंट को लेकर राहत भरी खबर भी आई है। बताया गया कि जिन तीन कोरोना पॉजिटिव विदेश यात्रियों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव रायगढ़ में है। कुल मिलाकर रायगढ़ में 127 एक्टिव प्रकरण हैं। बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 40 प्रकरण रायगढ़ में आए थे। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग ने एक उच्चस्तरीय टीम रायगढ़ भेजी थी। यह पाया गया कि दूसरे प्रदेशों से लोगों की आवाजाही बड़े पैमाने पर हो रही है। इसके अलावा सामाजिक, और धार्मिक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से कोरोना के प्रकरण तेजी से बढ़ रहे हैं।

बताया गया कि जिंदल इंडस्ट्रीज एरिया में एकमुश्त 20 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डायरेक्टर (महामारी) डॉ. सुभाष मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि रायगढ़ जिला प्रशासन को कोरोना नियंत्रण के लिए जरूरी सुझाव दिए गए हैं। साथ ही कुछ सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि ओमिक्रान के अब तक छत्तीसगढ़ में एक भी केस नहीं आए हैं। जिन तीन कोरोना पॉजिटिव विदेश यात्रियों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 50 और सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे जा रहे हैं। इनमें विदेश यात्रियों के परिजनों के अलावा क्लस्टर में आए पॉजिटिव लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं।

दूसरी तरफ, प्रदेश में आंकड़ा सौ पार कर लेने के बाद एतियात के तौर पर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। नववर्ष की पार्टियों को लेकर सभी जिलों में जरूरी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सामाजिक, और धार्मिक कार्यक्रमों में स्थल क्षमता का कुल 50 फीसदी लोगों के ही प्रवेश की अनुमति देने की हिदायत दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news