रायपुर

राष्ट्रीय महिला को-आपरेटिव प्रमुख का दायित्व शताब्दी पांडे को दिया
31-Dec-2021 6:00 PM
 राष्ट्रीय महिला को-आपरेटिव प्रमुख का दायित्व शताब्दी पांडे को दिया

रायपुर, 31 दिसंबर। नगर की वरिष्ठ समाजसेवी तथा राष्ट्रीय विकास सलाहकार के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित कर रही शताब्दी पांडे को ,सहकार भारती के राष्ट्रीय महिला को-आपरेटिव प्रमुख का दायित्व दिया गया है। इसके पूर्व वे राष्ट्रीय महिला प्रमुख का दायित्व संभाल रही थीं। लखनऊ में आयोजित सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में संपन्न हुए अधिवेशन में शताब्दी के नाम की घोषणा की गई है । ज्ञातव्य हो कि इस  अधिवेशन के मुख्य अतिथि देश के गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह थे जबकि प्रमुख विशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित थे।

उपरोक्त राष्ट्रीय अधिवेशन में देश और दुनिया में सहकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे विद्वानों तथा सहकारिता के विस्तृत पटल पर कार्य कर रहे संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है । अधिवेशन में मुख्य रूप से भैय्याजी जोशी ,सतीश मराठे (डायरेक्टर रिज़र्व बैंक ), राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पचपोर ,डॉ उदय जोशी, दीनानाथ ठाकुर, राजेन्द्र थानवी के साथ अन्यान्य विद्वानों का मार्गदर्शन उल्लेखनीय है।

अधिवेशन के तीसरे दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा  की गई है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य बाल आयोग की पूर्व अध्यक्ष तथा महिला आयोग छत्तीसगढ़ की सदस्य रह चुकी शताब्दी सुबोध पांडे को  ‘राष्ट्रीय महिला को-ऑपरेटिव प्रमुख’ के पद पर मनोनीत किया गया है । शताब्दीपाण्डे छत्तीसगढ़ की पहली महिला कोऑपरेटिव बैंक की संस्थापक सदस्य है जिस बैंक की स्थापना आजसे 26 वर्ष पहले हुई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news