रायपुर

दिव्यांग पर्वतारोही को सीएम ने दिए साढ़े 12 लाख का चेक
31-Dec-2021 6:02 PM
 दिव्यांग पर्वतारोही को सीएम ने दिए साढ़े 12 लाख का चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 दिसंबर। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के दिव्यांग पर्वतारोही एवं पैरा एथलेटिक्स चित्रसेन साहू को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 12 लाख 60 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। सीएम ने  रायपुर में 14 दिसंबर को आयोजित रन फॉर सीजी प्राइड मैराथन के अवसर पर पर्वतारोही, पैरा एथलेटिक्स, राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं ब्लेडरनर चित्र कांत साहू को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी।

श्री साहू ने छत्तीसगढ़ में नई सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) में हिस्सा लिया था। चित्रसेन साहू ने सीएम श्री बघेल को सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि अब पर्वतचोटी माउंट अकोंकागुआ की कठिन चढ़ाई कर छत्तीसगढ़ महतारी का नाम गौरवान्वित करने का पूरा प्रयास करूंगा।

सीएम  ने अपैक्स बैंक के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपैक्स बैंक ) के नववर्ष 2022 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया । इस अवसर पर अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, वरिष्ठ विधायक  रामपुकार सिंह, प्रबंध संचालक  केएन पांडेय, उप महाप्रबंधक भूपेश चन्द्रवंशी, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, और लेखाधिकारी प्रभाकर कांत यादव भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news