रायपुर

कोरोना संक्रमण, कल से स्कूल बंद हो सकते हैं
02-Jan-2022 7:10 PM
 कोरोना संक्रमण, कल से स्कूल बंद हो सकते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जनवरी। कोरोना के खतरे के बीच सोमवार से प्रदेश में स्कूल शुरू हो रहा है। हालांकि कई राज्यों में बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों में कोरोना केसों में तेजी से बढ़ोत्तरी के चलते प्राथमिक शालाओं को बंद करने का आदेश जारी किया जा सकता है।

प्रदेश में प्राथमिक स्कूल कल से शुरू होने वाले थे। मिडिल, और हाईस्कूल पहले से ही चल रहे हैं। मगर अब कोरोना संक्रमण की बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्राथमिक स्कूल भी कल से बंद करने का फैसला हो सकता है। बंगाल, और कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में अनुमान है कि 10 तारीख तक कोरोना के केस काफी बढ़ सकते हैं। इस सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की है, और स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।

दूसरी तरफ, कई स्कूल प्रबंधन द्वारा यूनिफार्म को लेकर दबाव बनाए जाने पर निजी स्कूल प्रबंधन एसोसिएशन ने आपत्ति की है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब देश का प्रत्येक परिवार कोविड महामारी के कारण गंभीर आर्थिक परिस्थितियों से गुजर रहा है। निजी स्कूलों को ऐसे किसी आदेश से बचना चाहिए। जिससे पालकों पर अनावश्यक खर्च का बोझ पड़े। अलग यूनिफार्म तथा ऐसे किसी पहनावे से पालकों पर गैर जरूरी खर्चे का दबाव होगा जो कि आज के समय संभव है कि उनके लिए मुश्किल हो। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता और मोती जैन ने कहा कि स्कूल कभी सामाजिक प्रतिबद्धता से अलग नहीं रहना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news