रायपुर

कांग्रेस महामंत्री का आरोप, शहर में बड़े पैमाने पर हो रही अवैध शराब बिक्री, सट्टा-गांजा का कारोबार फल-फूल रहा
03-Jan-2022 5:56 PM
कांग्रेस महामंत्री का आरोप, शहर में बड़े पैमाने पर हो रही अवैध शराब बिक्री, सट्टा-गांजा का कारोबार फल-फूल रहा

एसएसपी को ज्ञापन

रायपुर, 3 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि रायपुर दक्षिण में अवैध शराब बिक्री और गांजा की बिक्री हो रही है। साथ ही सट्टा का कारोबार भी लगातार बढ़ रहा है। कन्हैया ने इस सिलसिले में  एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात की। और उन्हें इस पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में गांजा बिक्री पर सख्त हैं। उन्होंने इस पर कठोरतम कार्रवाई करने निर्देशित किया है। उसके बावजूद शहर में गांजा भारी पैमाने पर बिकना निर्देशों की खुली अवहेलना है। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में नया प्रारंभ हुआ। अंतर्राज्यीय बस अड्डा भी अवैध कारोबार का शिकार हो गया है। क्षेत्र की कमजोर वर्गों की बस्तियों के साथ ही अनेक वार्डों में नशे का कारोबार करने वालों ने बेरोजगार नवयुवकों के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों का भी उपयोग करना प्रारंभ किया है। क्षेत्र में नशे की अवैध बिक्री के चलते नशा करने वालों की बड़ी संख्या से अपराध में भी बढ़ोतरी हो रही है। नशे के कारोबार में साम्राज्य जमाने के लिए आपसी प्रतिस्पर्धा में गैंगवार भी हो रही है, जिससे रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का वातावरण अशांत हो रहा है।

प्रदेश महामंत्री श्री अग्रवाल ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से भेंट कर उनसे उपरोक्त मामले में ठोस कार्रवाई हेतु आदेशित करने हेतु चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के कारोबार के साथ सट्टे के कारोबार को भी रोकने आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news