रायपुर

नक्सल मुठभेड़ में घायल जवान की हालत स्थिर
03-Jan-2022 5:58 PM
नक्सल मुठभेड़ में घायल जवान की हालत स्थिर

रायपुर, 3 जनवरी। गरियाबंद में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान को रायपुर लाया गया है। सर्चिंग के दौरान उड़ीसा सीमा पर एसटीएफ टीम, घायल जवान के पेट के ऊपर पसली में गोली हुई आरपार, गंभीर हालत में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। घायल जवान का नाम युवराज सागर बताया जा रहा है, जो कि सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान पसली में गोली लगने की वजह से घायल है।

ओडिशा प्रदेश की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिले की एसटीएफ की टीम सर्चिंग में निकली थी जिस पर नक्सलियों का एसटीएफ की टीम से आमना सामना हुआ और सिपाही को गोली लगी घायल सिपाही को मैंनपुर अस्पताल लाया गया और मैनपुर अस्पताल स्थिति को गंभीर मानते हुए डाक्टरों ने उसे हेलीकॉप्टर के सहारे रायपुर में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। गरियाबंद जिले के एसटीएफ के एसपी विजय पांडे ने मौके पर पहुंचकर यह बताया कि कल देर रात एसटीएस की सर्चिंग पार्टी नक्सली होने की सूचना पर सर्चिंग पर निकली थी।

लगभग 15 से 20 की संख्या पर नक्सलियों के होने की सूचना थी लेकिन मौके पर सुबह-सुबह सर्चिंग पार्टी के पहुंचने पर उनके द्वारा सर्चिंग पार्टी पर अचानक तीन तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई एक जवान गंभीर रूप से घायल हैं वहीं पुलिस के द्वारा की गई सात आठ नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना सर्चिंग टीम के नेतृत्व करने वाले अधिकारी ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news