रायपुर

प्रदेश के उद्योग धंधों पर नहीं लगेंगे ताले, सीएम का फैसला
05-Jan-2022 5:02 PM
 प्रदेश के उद्योग धंधों पर नहीं लगेंगे ताले, सीएम का फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को वरिष्ठ मंत्रियों और आला अफसरों के साथ एक बैठक कर कोरोना की तीसरी लहर से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने साफ किया कि प्रदेश में किसी भी तरह की आर्थिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में फिलहाल किसी भी उद्योग धंधों में ताले नहीं लगेंगे। इससे पहले मंगलवार शाम जारी सरकार के कोविड प्रोटोकॉल में नाईट कफ्र्यू समेत अन्य पाबंदियों को देखते हुए यह अटकले लगाई जा रही थी कि उद्योग धंधे एक बार फिर बंद हो सकते हैं। हालांकि इससे छत्तीसगढ़ चेंबर और कैट के प्रतिनिधियों ने अपना विरोध जताया था। वे लॉकडाउन के पक्ष में नहीं थे। चेंबर भवन में हुई बैठक में यह कहा गया कि लॉकडाउन के बजाए कोरोना से निपटने के एहतीयाति उपाय किए जाने चाहिए। इसमें चेंबर भी मदद करेगा।

इस बीच आज की बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से डरने की जरूरत नहीं है। केवल सर्तक रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news