रायपुर

बैंक की लापरवाही से हजारों पेन्शनर मासिक पेंशन अब तक वंचित
05-Jan-2022 5:03 PM
बैंक की लापरवाही से हजारों पेन्शनर मासिक पेंशन अब तक वंचित

रायपुर, 5 जनवरी। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेन्शनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने आरोप लगाया है कि बैंकों की लापरवाही के कारण हर माह 30 तारीख तक बैंक खाता में आनेवाला पेंशन का भुगतान इस माह दिसम्बर 21 में आज तक नही हुआ है।इसके लिए पेंशनर्स बैंक का लगातार चक्कर लगा रहे हैं, परन्तु बैंक  कारण नहीं बता पा रहे है और सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल भोपाल से पता करने को कहा जा रहा है जबकि सेल का उदघाटन रायपुर में हो चुका है।

जारी विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि बैंक प्रशासन की लचर व्यवस्था का खामियाजा राज्य में पेन्शनर भुगत रहें हैं बैंक  अधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते जीवन प्रमाण पत्र गुम हो जाने और कम्यूटर मे फ़ीड नही होने कारण पिछले साल भी मार्च21 में यही स्थिति निर्मित हुआ था बाद में प्रभावित पेंशनरों द्वारा पुन: जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के बाद लोगो को पेंशन मिला था।

जारी विज्ञप्ति अनुसार पेन्शनर फेडरेशन को बैंक सूत्रों से ही  पता चला है कि इस बार भी बैंक अधिकारियों द्वारा लापरवाही की गई है और पेंशनरों प्रस्तुत किये गए जीवन प्रमाण पत्र को पेंशनरों के खाते में फीड नहीं किये गए हैं केवल इसीकारण इस माह मासिक पेंशन का भुगतान रुका हुआ है। जबकि केन्द्र ने पेंशनरों की असुविधाजनक स्थिति को ध्यान मे रखकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की निश्चित तिथि नवम्बर 21 को फरवरी22 तक बढ़ा दिया है।

इसलिए जीवन प्रमाण पत्र की अनुलब्धता के कारण मासिक पेंशन के भुगतान पर रोक पेंशनरों के साथ घोर अन्याय है। इस पर जांच किया जाकर जिम्मेदार बैंक अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news