रायपुर

रायपुर में बढ़े मरीज, एक मौत भी, आज से 9 घंटे का नाइट कर्फ्यू, दूकानें भी जल्द बंद होंगी
05-Jan-2022 5:08 PM
रायपुर में बढ़े मरीज, एक मौत भी, आज से 9 घंटे का नाइट कर्फ्यू, दूकानें भी जल्द बंद होंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जनवरी। राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार बुधवार शाम  नाइट कफ्र्यूू का आदेश जारी कर दिया। जो रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। पेट्रोल पंप, दवाई दूकानें यथावत खुली रहेंगी। नगर निगम सीमा से बाहर के ढाबे खुले रहेगे। आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूल, लाइब्रेरी बंद रहेंगे। रायपुर में मंगलवार की स्थिति में पॉजीटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल और कॉलेज को पूर्णत: बंद किया जाएगा, वही रात में जल्दी दुकानों को बंद करने का भी फैसला हो सकता है।

जिले में कोरोना के मरीज पिछले 5 दिनों में काफी बढ़े हैं। बीते शुक्रवार से मंगलवार शाम तक कुल 822 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल गए हैं। सभी का होमआईसोलेशन में इलाज जारी है। इस बीच एक शख्स की मौत भी हो चुकी है।

ऐसी होंगी पाबंदियां

होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी, फूड कोर्ट, और अन्य खाद्यान्न सामग्री की दूकानें रात्रि 11 बजे तक ही खुलेंगी। फूड की होम डिलीवरी रात्रि 11 बजे तक ही होगी।

स्कूलों में फिर ताले, ऑनलाइन क्लासेस

इधर बुधवार को राजधानी के सभी स्कूल आगामी आदेश तक बंद कर दिए गए है।  निजी स्कूलों में कक्षाएं एक बार फिर ऑनलाइन शुरू कर दी गई है।

राज्य सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि जहां ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले वहां ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाए। जब तक स्थिति खतरनाक रहेगी तब तक ऑनलाइन क्लासेस चालू रहेगी। लेकिन, निजी स्कूल प्रबंधकों ने मांग है कि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन हो। ताकि कोविड का शिक्षा पर कोई प्रभाव न पड़े। यदि ऐसा संभव नहीं भो होगा तो, टीकाकरण के लिए स्कूलों को खोला जाये।

सीएम की केन्द्र से मांग, जल्द जारी करें तीसरी लहर का प्रोटोकॉल

इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार दोपहर सीएम हाऊस में आला अफसरों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा ली। इसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक शुक्ला समेत सारे वरिष्ठ अफसर मौजूद थे। तीसरी लहर को लेकर प्रदेश की तैयारियों को परखने के बाद सीएम ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि वह जल्द से जल्द कोरोना प्रोटोकॉल जारी करे।

रायपुर में फिलहाल लॉकडाउन नहीं-चौबे

रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने बुधवार को जिला प्रशासन चैंबर, और निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ अहम बैठक ली। इस बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए चौबे ने कहा फिलहाल रायपुर में लॉकडाउन करने का इरादा नहीं है। कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन एतिहात बरतने की जरूरत है। इसके लिए जिला प्रशासन जल्द ही पाबंदियां लागू करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news