रायपुर

सामु. स्वा. अधिकारी पद पर नियुक्ति देने सीएम से गुहार लगाएंगे नर्सिंग स्नातक
05-Jan-2022 6:10 PM
 सामु. स्वा. अधिकारी पद पर नियुक्ति देने सीएम से गुहार लगाएंगे नर्सिंग स्नातक

दुर्ग, 5 जनवरी। छत्तीसगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 2700 रिक्त पदों पर संविदा में एक साल के लिए नियुक्त करने के लिए शासन द्वारा विज्ञापन निकाला गया था। पद पर नियुक्ति के लिए बीएससी नर्सिंग के साथ कम्युनिटी इंटीग्रेटेड कोर्स वालों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। राज्य में कम्युनिटी इंटीग्रेटेड विषय को 2020-21 के सत्र में शामिल किया गया था, 2019-20 तक बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र इसके बिना ही उत्तीर्ण हुए हैं, पद पर नियुक्ति के लिये इस कोर्स को अनिवार्य करने से पूर्व के उत्तीर्ण प्रदेश के हजारों छात्र नौकरी के अवसर से वंचित हो गये है।

पीडि़त बीएससी नर्सिंग के छात्रों की बैठक माडल टाऊन के बख्शी गार्डन में हुई, छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिये छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष एड राजकुमार गुप्त विशेष रूप से उपस्थित थे, पीडि़त छात्रों ने बताया कि 2700 रिक्त पदों के विरूद्ध प्रदेश में मात्र 1300 अभ्यर्थी ही उपलब्ध है, जिन्होंने इंटीग्रेटेड कोर्स किया है 1400 पद अभी भी रिक्त है, सरकार चाहे तो इन रिक्त पदों में कोर्स की शर्त को शिथिल करके 2020 से पहले के नर्सिंग स्नातकों को सेवा का अवसर प्रदान कर सकती है, पीडि़त छात्रों ने यह भी बताया कि 2020 में कोरोना संक्रमण के पहले लहर में उन्होंने अपनी सेवा समाज को प्रदान किये थे। मंच के अध्यक्ष एड राजकुमार गुप्त ने पीडि़त छात्रों को भरोसा देते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, ऐसे समय में नर्सिंग शिक्षित और प्रशिक्षित दक्ष लोगों की जरूरत होगी, छात्रों को शर्त में छूट प्रदान करके उन्हें भी सेवा का अवसर प्रदान करने की बात मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष रखनी चाहिए, इस पर छात्रों ने मुख्यमंत्री से भेंट करने और नियुक्ति प्रदान करके सेवा का अवसर देने की गोहार लगाएंगे, छात्रों की बैठक कराने में नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष ढालेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news