रायपुर

जन नाट्यकर्मी सफदर हाशमी व राम बहादुर की कुर्बानी याद की गई
06-Jan-2022 5:31 PM
 जन नाट्यकर्मी सफदर हाशमी व राम बहादुर की कुर्बानी याद की गई

रायपुर, 6 जनवरी। नगरघड़ी तिराहा स्थित बाबा साहेब अम्बेडक़र प्रतिमा के समीप आयोजित कार्यक्रम में सलाम शहीद सफदर हाशमी-राम बहादुर में महान जननाट्यकर्मी शहीद सफदर हाशमी और उनके साथी शहीद राम बहादुर के कार्यों और शहादत के लिए याद किया गया।

 शहीद सफदर हाशमी जन नाट्य मंच के संस्थापक थे । दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर का कार्य छोडक़र वो मजदूर इलाकों में मजदूर साथियों से जुड़े मुद्दे पर नुक्कड़ नाटक करने लगे। उनके नाट्य प्रदर्शनों में हज़ारों की संख्या में मजदूर, कलाकार और छात्र-नौजवान उपस्थित होते थे ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सफ़दर के लिखित कविता और जनगीतों का पाठ-गान किया गया । धर्मराज महापात्र, पी सी रथ, रतन गोंडाने, राजेश अवस्थी, अजय कन्नौजे, शीतल पटेल, साजिद रज़ा, प्रदीप गभने, प्रदीप मिश्रा और शेखर नाग ने इस गीत को गाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news