रायपुर

बजाज की पदोन्नति के लिए केन्द्र को प्रस्ताव संजीता की भी पदोन्नति जल्द
06-Jan-2022 5:33 PM
बजाज की पदोन्नति के लिए केन्द्र को प्रस्ताव संजीता की भी पदोन्नति जल्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। सरकार ने पीसीसीएफ के रिक्त पद पर पदोन्नति के लिए प्रस्ताव केन्द्र को भेजा है। बताया गया कि केन्द्र की सहमति आने के बाद सीनियर एपीसीसीएफ एसएस बजाज की पदोन्नति का रास्ता साफ हो जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि हफ्तेभर के भीतर केन्द्र सरकार से सहमति मिलने की उम्मीद है, और इसके बाद सीएस की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति होगी। इसमें 88 बैच के अफसर बजाज को पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नति दी जाएगी।

बताया गया कि पीसीसीएफ के अलावा एडिशनल पीसीसीएफ के रिक्त पद के लिए पदोन्नति होगी। इसमें अरण्य भवन में सीसीएफ 94 बैच की आईएफएस संजीता गुप्ता को एडिशनल पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। पदोन्नति के साथ-साथ अरण्य भवन में सीनियर आईएफएस अफसरों के प्रभार भी बदले जाएंगे।

के मुरूगन के रिटायर होने के बाद पीसीसीएफ (वर्किंग प्लान) का पद खाली है। बजाज को वर्किंग प्लान के साथ-साथ लघुवनोपज संघ के एडिशनल एमडी का प्रभार दिया जा सकता है। एडिशनल एमडी का पद एपीसीसीएफ का पद है। इसलिए पद को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी राज्य शासन के समक्ष विचाराधीन है। बजाज ने संघ में अच्छा काम किया है, और वन मंत्री की मंशा है कि उन्हें वहां रहने दिया जाए। बजाज इस साल जून में रिटायर होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news