रायपुर

बौखलाहट से भरी कांग्रेस, अब पीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही-मूणत
06-Jan-2022 5:35 PM
बौखलाहट से भरी कांग्रेस, अब पीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही-मूणत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पंजाब दौरे के दौरान सीएम की सुरक्षा को लेकर छन्नी सरकार पर निशाना साधा है। मूणत ने कहा कि देशभर में जिस कांग्रेस का सफाया हो गया। वह अब बौखलाहट में  प्रधानमंत्री की सुरक्षा तक में चूक कर रही है।

 मूणत ने कहा कि यह सोची समझी साजिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इन घटनाक्रम से पंजाब में अस्थिरता आ सकती है। मूणत ने सीएम बघेल से पूछा कि क्या वे ऐसी घटना की निंदा करने के बजाय लीपापोती करना चाहते हैं।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सच्चिदानंद उपासने ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में की गई चूक को चूक नहीं अपितु जानलेवा षडय़ंत्र करार देते हुए कहा कि कांग्रेस अब जैसे जैसे देश में पतन के कगार की ओर अग्रसर हो रही है।

उपासने ने कहा कि इस संपूर्ण षड्यंत्र पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी व प्रियंका वाड्रा का चुप रहना यह सिद्ध करता है कि उनकी शह पर ही इस प्रकार का षड्यंत्र मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति उसके सरकारी नुमाइंदों द्वारा किया गया है।

राष्ट्रपति शासन लगाने का षडय़ंत्र- उपाध्याय

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने आशंका व्यक्त किया है कि कहीं भाजपा का यह पंजाब में अपनी जमीन तलाशने का कोई नया षडय़ंत्र तो नहीं जो इस बहाने राष्ट्रपति शासन लगाकर अपनी पार्टी की कमजोरियों को जनता पर थोपना चाहती है।

उन्होंने कहा, जिस तरह से इस पूरे मामले को पूरे देश में प्रचारित किया जा रहा है निश्चित तौर पर सुरक्षा में हुई चूक की वजह से ज्यादा इसे प्रचारित करने में प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्री रूचि ले रहे हैं और कहीं न कहीं राष्ट्रपति शासन लग जाए की स्थिति निर्मित करने का प्रयास कर रहे हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news