रायपुर

दो वर्षों में ऐतिहासिक काम हुए, 70 वार्डों में जनसमस्याएं निपटाई
06-Jan-2022 5:36 PM
 दो वर्षों में ऐतिहासिक काम हुए, 70 वार्डों में जनसमस्याएं निपटाई

दो साल का कार्यकाल पूरा करने पर ढेबर ने गिनाई उपलब्धियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  6 जनवरी। नगर निगम रायपुर में महापौर एजाज ढेबर ने गुरूवार को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे किए। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा में ढेबर ने कहा कि इन दो सालों में कोरोना जैसे संकटकाल में शहर की जनता की मूलभूत सुविधाएं और कोरोना मरीजों की देखरेख करना, उन्हें दवाई उपलब्ध कराना, जरूरतमंदों को राशन पहुंचाना और साफ-सफाई के लिए नगर-निगम के कर्मचारियों ने डटकर इन संकटकाल से मुकाबला किया। ढेबर ने बताया कि तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के द्वारा 70 वार्डों, 33 हजार आवेदनों का शिविर में ही निराकरण किया गया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देश पर कोरोना के प्रथम और दूसरे चरण में संक्रमण से बचाव के साथ राहत आपदा एवं प्रबंधन के साथ मरीजों की पहचान कर उन्हें चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने में निगम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान कोरोना मरीजों के लिए इंडोर स्टेडियम में 3 सौ बिस्तर वाले अस्थाई कोविड सेंटर को केवल 4 दिनों में तैयार किया गया।

ढेबर ने बताया कि राजधानी में स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए स्वामी आत्मानंद विद्यालयों की स्थापना की गई। जिससे गरीब परिवार के बच्चे अच्छी शिक्षा पा सके।

महापौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से विकास कार्यों को गति मिली है। एतिहासिक बूढ़ातालाब के सौंन्दर्यीकरण से लेकर नए उद्यानों में बाजारों की व्यवस्था, अंतराष्ट्रीय बस स्टैंड की स्थापना, कलेक्टर परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और चौक-चौराहों में सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया।

शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम में उत्पन्न होने वाले कूड़ा और ठोस अपशिष्ट  को वैज्ञानिक पद्धति से निपटाने प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया गया। महिलाओं के लिए बाजारों में पिंक टॉयलेट की व्यवस्था की। तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के द्वारा 70 वार्डों, 33 हजार आवेदनों का शिविर में ही निराकरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news