रायपुर

पुलिस ने खोले कैमरे वाले चेकपोस्ट, भारी भरकम पार्सल के जगह हल्के पैकेट में गांजे की तस्करी
12-Jan-2022 5:23 PM
पुलिस ने खोले कैमरे वाले चेकपोस्ट, भारी भरकम पार्सल के जगह हल्के पैकेट में गांजे की तस्करी

महासमुंद के रास्ते ओडिशा से आता है गांजा

गांजा तस्करी का बदला ट्रेंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जनवरी। लॉक डाउन लगने की संभावनाओं के बीच नशा कारोबार से जुड़े लोगों ने भी अपना ट्रेंड बदल दिया है। खासकर से गांजा कारोबार से जुड़े तस्करों ने हल्के पार्सल के जरिए सूखे नशे की खपत तेज कर दी है। शहर में कई जगहों से गांजे की पुडिय़ा पहले से सस्ते में बेचे जाने की खबर है। पंडरी, कालीबाड़ी, चूना भ_ी और सड्ढू के कुछ स्पाट ऐसे हैं जहां से शहर में गांजे की खपत चल रही है। गंज क्षेत्र में ही पुलिस ने दो आरोपियों को दो नंबर गेट के पास से दबोचा है। वेस्ट दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले दो युवक ाम निशांत कुमार ठाकुर एवं अमित राज की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन किलो गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजे की कीमत 30 हजार रुपये है। पुलिस जांच में मालूम हुआ है दोनों आरोपी ट्रेन में सवार होने वाले थे कि इसके पहले ही उन्हें पकड़ा गया। बता दें छत्तीसगढ़ पुलिस के रिकार्ड में अब तक 15 सौ से ज्यादा तस्कर दबोचे जा चुके हैं। सबसे ज्यादा महासमुंद और रायपुर में कार्रवाई हुई है। लगभग 60 करोड़ रुपये कीमती नशे की सामग्रियां जब्त हुई है। गांजा के अलावा सूखे नशे में अफीम और चरस भी शामिल है।

हल्के पैकेज में झांसा देना आसान

गांजा तस्करी के लिए हल्का पार्सल गाडिय़ों के डाले के नीचे से दूसरे ठिकाने पर पहुंचाना आसान है। मालवाहक गाडिय़ों में बने डाला और फिर कार के अंदर दरवाजों के कवर के जरिए गांजा छिपाना आसान है। इसलिए तस्कर अब यह ट्रेंड अपना रहे हैं।

सडक़ों के रास्ते यहां से चौकसी

पुलिस ने प्रदेशभर में कैमरा लैस चेक पोस्ट बनाए हैं। सुकमा के तोंगपाल,पुसपाल, कुकनार, छिंदगढ़, छपरा ब्रिज, कोंटा ब्रिज, कोखान छुरा रसेला मार्ग, नगरनार थाना रोड, दरभा थाना रोड हमीरपुर, पुसौर, सरिया डोंगरीपाली में कैमरे वाले चेकपोस्ट शुरू हुए हैं। अभी पकड़े जा रहे तस्कर भारी भरकम पार्सल के बजाए हल्के पैकेज बनाकर गांजे का डोज खपा रहे हैं।

1038 गांजा तस्करी के प्रकरण

प्रदेश में छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक साल के भीतर 1038 मामले दर्ज किए हैं। इन प्रकरणों में 1573 आरोपी दबोचे गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में सिर्फ गांजा नहीं बल्की अफीम-चरस बेचने वाले भी चेक पोस्ट की मदद से पकड़े गए हैं। जिनमें धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news