रायपुर

विवेकानंद को सीएम, स्पीकर की श्रध्दांजलि, बघेल बोले-स्वामीजी का रायपुर से जुड़ाव रहा
12-Jan-2022 5:25 PM
विवेकानंद को सीएम, स्पीकर की श्रध्दांजलि, बघेल बोले-स्वामीजी का रायपुर से जुड़ाव रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जनवरी। सीएम भूपेश बघेल और विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर के पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े एवं विधान सभा के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान और गर्व की बात है कि स्वामी विवेकानंद जी ने कोलकाता के बाद रायपुर में अपने जीवन का सर्वाधिक समय बिताया। यहां के बुढ़ापारा में उनका बचपन बीता। उनकी अमूल्य यादों को सहेजने और संवारने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वामी जी के रायपुर स्थित निवास स्थान रायबहादुर भूतनाथ डे भवन को स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है। रायपुर का बूढ़ातालाब अब विवेकानंद सरोवर के नाम से जाना जाता है। नवा रायपुर स्थित विमानतल भी विवेकानंद जी के नाम पर जाना जाता है, जो रायपुर से स्वामी जी के जुड़ाव की पहचान कराता है।

इस अवसर पर महंत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपने विचारों से समाज को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी युवा अवस्था का कुछ समय यहां व्यतीत किया।

बजट सत्र इस बार फरवरी से नहीं, मार्च में होंगी बैठकें-महंत

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट  सत्र फरवरी  में  शुरू नहीं हो पाएगा। सत्र की पहली बैठक 5  मार्च को  होने के संकेत हैं।  इस संबंध में विस अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया कि,  बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए  सत्र को जितना आगे बढ़ा सकते हैं बढ़ाएंगे।। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री से भी इस संबंध में चर्चा हो चुकी है।

इस चर्चा के हवाले से स्पीकर ने कहा कि बढ़ते केसेस को देखते हुए हमें नहीं लगता कि फरवरी  में बजट सत्र की शुरुआत हो पाएगी। मार्च के पहले सप्ताह से  में  सत्र शुरू होने की संभावना है। कुछ विधायक-मंत्री फरवरी में यूपी चुनाव के लिए भी भेजे जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news