रायपुर

फोन कंपनी के गोदाम में चोरी की कोशिश, सायरन सुनकर चोर भागे
12-Jan-2022 5:26 PM
फोन कंपनी के गोदाम में चोरी की कोशिश, सायरन सुनकर चोर भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जनवरी। कबीर नगर इलाके में चोरों ने एक फोन कंपनी के गोदाम में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। रात के वक्त चोर गोदाम के अंदर घुसे और महंगे केबल वायर और दूसरे उपकरण चुराने कोशिश की। कर्मचारी ने जब शोर मचाया तब आरोपी वहां से भाग निकले। आरोपी गोदाम से बाहर निकले थे कि उन्हें पुलिस वेन के सायरन की भी आवाज सुनाई दी। पकड़े जाने के डर से अपने साथ लेकर मालवाहक को वहीं छोड़ भागे।

टेक्निशियन सुनील यादव की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। टेक्निशियन ने बताया हेड आफिस इंदौर में है तथा रायपुर में इसके कई जगह शाखा है तथा कंपनी का गोदाम कबीरनगर एमडीडी 277 में बनाया गया है। यहां परां केबल, ऐंटिना, जीएसएम एवं अन्य समान जिसकी कीमत 15 से 20 लाख रूपए है उसे रखा गया है। 11 जनवरी की रात में चोर ताला तोडक़र गोदाम घुसे थे। हालांकि वे सामान चोरी कर पाते शोर मचाते ही सभी भाग खड़े हुए। कुछ खटखट की आवाज सुनाई दिया तब में देखा तो दो से तीन लोग सामान उठाने में लगे हुए थे। टेक्निशियन ने बताया, अज्ञात लोगों को जब कौन है कहकर आवाज लगाया  तो सभी वहां से भाग गये। उसका पीछा किया तो बाहर में एक डीआई सी.जी. 07 सी.ए. 4222 खडी थी जिसमें सभी बैठने लगे उसी समय पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन की सायरन सुनकर सभी लोग वाहन को छोडकर उधर उधर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। मोके पर लावारिस माल वाहक को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news