रायपुर

इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर में पुलिस कर्मियों के लिए प्रशिक्षण शिविर
14-Jan-2022 5:35 PM
इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर  में पुलिस कर्मियों के लिए प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जनवरी। नवा रायपुर के इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर में 47 प्रधान आरक्षक तथा आरक्षक और वाहन चालकों के लिए 3 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर  शुरू हुआ। इसमें उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधनों, मानव मनोविज्ञान एवं नागरिकों से व्यवहार, वाहन चालक के कर्तव्य एवं गुण, सडक दुर्घटनाओं के आंकडे कारण जिम्मेदारियां, सडक़ के नियम, सडक़ संकेत, रोड मार्किंग, सुरक्षित एवं आपातकालीन स्थिति में वाहन चालन, ईंधन का किफायती उपयोग, वाहनों पर नियंत्रण, प्राथमिक उपचार, नशे में वाहन चालन के दुष्परिणाम आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

साथ ही गुड सेमेरिटन कानून, गोल्डन ऑवर प्रिंसिपल और सडक़ हादसों में उचित कार्रवाई की जानकारी भी दी जा रही है।

 प्रथम  सत्र के शुभारंभ अवसर पर सचिव-परिवहन टोपेश्वर वर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को सडक़ सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला। संयुक्त परिवहन आयुक्त सडक़ सुरक्षा  संजय शर्मा  ने सुरक्षित वाहन चालन के संबंध में जानकारी भी दी। इस दौरान संयुक्त परिवहन आयुक्त  वेदव्रत सिरमौर ने प्रशिक्षण संस्थान की भावी योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक  अमित गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news