रायपुर

2014 बैच के तीन आईएएस को पहली बार कलेक्टरी
14-Jan-2022 5:39 PM
2014 बैच के तीन आईएएस को पहली बार कलेक्टरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जनवरी। सरकार ने प्रदेश के आधा दर्जन जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया है। हालांकि इन कलेक्टरों को एक-डेढ़ साल ही हुए थे। तीन अफसरों को पहली बार कलेक्टरी का मौका मिला है। गुरुवार को हुए फेरबदल में दीपांशु काबरा और प्रभावशाली हुए हैं। उन्हें परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार किसी आईपीएस अफसर को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले तक आईपीएस अफसर अपर परिवहन आयुक्त ही रहे हैं। दीपांशु काबरा को कमिश्नर जनसंपर्क के साथ-साथ परिवहन आयुक्त का  अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तीन आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी, कुलदीप शर्मा, और ऋतुराज रघुवंशी को पहली बार कलेक्टरी का मौका मिला है। इसी तरह नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर कलेक्टर गरियाबंद को अपेक्षाकृत बड़ा जिला महासमुंद में पदस्थ किया गया है। 

डोमन सिंह को बलौदाबाजार-भाटापारा में पदस्थ किया गया है। महादेव कावरे को आयुक्त दुर्ग बनाया गया है। जबकि एके कुलभूषण टोप्पो रायपुर संभाग के प्रभार से मुक्त होंगे। श्याम लाल धावड़े को बस्तर आयुक्त बनाया गया है। धर्मेश कुमार साहू को नारायणपुर कलेक्टर के पद से हटाकर संचालक भू-अभिलेख का प्रभार दिया गया है। आईएएस रोक्तीमा यादव को जिला पंचायत सीईओ गरियाबंद और रोहित व्यास को जिला पंचायत बस्तर के पद पर पदस्थ किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news