रायपुर

पीएमवाय में बन रही सडक़ों की जांच के लिए आ रहे राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक, सुनेंगे शिकायत
14-Jan-2022 6:00 PM
पीएमवाय में बन रही सडक़ों की जांच के लिए आ रहे राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक, सुनेंगे शिकायत

रायपुर,  14 जनवरी। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे प्रदेश के छह जिलों में सडक़ों की क्वालिटी जांचेंगे।। आम नागरिक और ग्रामीण अपने जिले के इन राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सडक़ों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक शामकांत सीताराम पाटिल (मोबाइल नम्बर 7774099422) 22 जनवरी को नारायणपुर और 27 जनवरी को बीजापुर जिले में सडक़ों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे।  दत्तात्रेय यशवंतराव पाटिल (मोबाइल नम्बर 8888000300) 20 जनवरी को बिलासपुर में और 25 जनवरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सडक़ों की गुणवत्ता जांचेंगे। ब्रजेश प्रसाद (मोबाइल नम्बर 9430684392) 20 जनवरी को बस्तर में और 25 जनवरी को दंतेवाड़ा में सडक़ों की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news