रायपुर

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की सीएम से अपेक्षाएं-गठित समिति से प्रतिवेदन
14-Jan-2022 6:01 PM
स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की सीएम से अपेक्षाएं-गठित समिति से प्रतिवेदन

प्राप्त कर-बजट सत्र के पूर्व निर्णय होगा    

      
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  14 जनवरी।
छत्तीसगढ़ अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के नियमितिकरण, अंशकालिक से पूर्णकालिक करने, अनुकंपा नियुक्ति, सेवा वापसी की मांगों के निराकरण हेतु स्कूल शिक्षा सचिव कमलप्रित सिह भा.प्र.से. की अध्यक्षता में वित्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग सचिव सदस्य की एक समिति का गठन का किया गया था। प्रदेश के स्कूल सफाई कर्मचारी सीएम भूपेश बधेल से अपेक्षा कर रहे है कि जिस प्रकार सभी विभागीय मंत्रियों अधिकारियों से बजट सत्र के पूर्व विचार विमर्श चर्चा व सुझाव आमंत्रित कर रहे है। उसी प्रकार स्कूल सफाई कर्मचारियों की समस्या के निदान हेतु गठित समिति के अध्यक्ष से भी चर्चा कर बजट सत्र के पूर्व निर्णय लिया जावेगा।

प्रदेश अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष संतोष खाण्डेकर, संरक्षक प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि स्कूल सफाई कर्मचारियों को चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुरूप नियमितिकरण करने, जब तक नियमितिकरण नहीं होता है तब तक सेवा सुरक्षा प्रदान करने, अंशकालिक से पूर्ण कालिक करने, कारोना काल में दिवंगत स्कूल सफाई कर्मचारी के परिवार के एक सदस्य को उसी पद अनुकंपा नियुक्ति देने आदि समस्याओं पर के निराकरण हेतु समिति का गठन किया गया है। अनेक बार चर्चा व बैठकों के बाद भी समिति द्वारा शासन को कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है। पुन: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तीब्र गति से बढ़ रही है।
दूसरी लहर में दिवंगत स्कूल सफाई कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति व आर्थिक अनुदान भी प्राप्त नहीं हो पाया अब तीसरी लहर में स्कूल खुला रखने के कारण सफाई कर्मियों को सफाई करने जाना ही पड़ रहा है। इसलिए संक्रमण व मृत्यु का भय भी बना हुआ है। संघ के परदेश पलांगे अध्यक्ष जांजगीर, अंकताशुभ खातून, महिला प्रभारी जशपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष छाया साहू, कोषाध्यक्ष भूनेश्वर भास्कर अध्यक्ष मुंगेली, सचिव भीम कुमार पटेला, संध मिडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, मालिक राम गायकवाड़, अध्यक्ष धमतरी, संतोष नवरंग अध्यक्ष बिलासपुर, राजेश भारद्वाज अध्यक्ष रायगढ़, दिनेश कुमार वर्मा राजनांदगाव आदि ने मुख्यमंत्री से सबसे नीचले स्तर के इन कर्मियों के संबंध  में शीध्र समिति की अनुशंसा प्राप्त कर, बजट सत्र के पूर्व उनके पूर्णकालिक करने व अन्य प्रांसांगिक लाभ प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बधेल से की हैे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news