रायपुर

20 को पंचायत चुनाव, जोरों पर तैयारियां, बनाये गए 1 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र
14-Jan-2022 6:02 PM
20 को पंचायत चुनाव, जोरों पर  तैयारियां, बनाये गए 1 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

हर केंद्र में मतदान दल के साथ 2 सुरक्षा कर्मी और 1 स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  14 जनवरी। 
पंचायत चुनाव के लिए   20 जनवरी को मतदान होना है।  पंचायतो के इन आम एवं उप चुनाव के तहत 330 पंच पदों के लिए 733,152 सरपंच पदों के लिए 455 ,27 जनपद सदस्य के लिए 88 और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।

मतदान के लिए 1066  केंद्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में कोविड 19 गाइडलाइंस के पालन के निर्देश जारी किए हैं। सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल के साथ 2 सुरक्षा कर्मियों और एक स्वास्थ्य कर्मी की भी ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दल के प्रत्येक सदस्य को सुरक्षा के सभी उपाय जैसे मास्क,सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग गलब्स अनिवार्य...

इन  चुनावों  में मतदान मतपत्र एवं मत पेटी के माध्यम से होगा। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच पद के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा।

भारत निर्वाचन आयोग का ईपिक कार्ड, बैंक डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य-केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय द्वारा उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों का फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड आदि मतदाता पहचान पर्ची।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news