रायपुर

खरसिया के पास बन रही चौथी लाइन, इस वजह से 24 जनवरी तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, तो कुछ चलेंगी लेट
15-Jan-2022 5:26 PM
खरसिया के पास बन रही चौथी लाइन, इस वजह से 24 जनवरी तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, तो कुछ चलेंगी लेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जनवरी। रेलवे जोन बिलासपुर  ने 16 से 24 जनवरी तक कुछ ट्रेनों को रद्द करते हुए  कुछ के रास्ते बदल दिए हैं। ऐसा

 खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का काम  पूरा करने किया गया है। इससे 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 4 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है जबकि 5 ट्रेनें लेट से चलेंगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें

द्म 08861/62 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल  15 से 24 तक रद्द रहेगी।

द्म 21 जनवरी को  12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

द्म 23 जनवरी को 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

द्म 17 और 24 जनवरी  12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

द्म 19 और 26 जनवरी को 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

द्म 18 जनवरी को  20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8-  20 जनवरी  को 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

द्म 20 जनवरी को 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

द्म  23 जनवरी 20को 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

द्म  21 जनवरी  22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

द्म  23 जनवरी 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

द्म  19 जनवरी 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

द्म  20 जनवरी 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

15-  15 व 22 जनवरी 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news