रायपुर

शराब दुकानों में कोरोना प्रोटोकॉल दो डोज लगाने वाले ही बेच सकेंगे
15-Jan-2022 5:29 PM
शराब दुकानों में कोरोना प्रोटोकॉल दो डोज लगाने वाले ही बेच सकेंगे

बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन सिस्टम की तैयारी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  15 जनवरी। कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच अब शराब दुकानों में कोरोना प्रोटोकॉल सख्ती  से लागू कर दिया गया है। वैक्सीनेशन का दो डोज पूरा करने वाले कर्मचारी ही काउंटर संभालेंगे। सीएसएमसीएल  प्रबंधन ने  प्लेसमेंट कंपनी को दिशा निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार उन्हें अपने सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का प्रमाण आबकारी विभाग को देना होगा। रायपुर जिले में लगभग 450 सौ से ज्यादा कर्मचारी हैं। वैक्सीनेशन का सभी से सर्टिफिकेट मांगा गया है। सभी दुकानों को फिर से सेनीटाइज करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। फिजिकल डिस्टेंस के लिए बेरीकेट्स फिर से लगाए जाएंगे। मुख्य प्रबंधक एपी त्रिपाठी ने बताया, दुकानों में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। भीड़ कम से कम हो सके इस लिए काउंटर अलग अलग संचालित किए जाएंगे। प्लेसमेंट कंपनी को वॉलिंटियर लगाकर फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने भी निर्देश दे दिए गए हैं।

फिर लौट सकता है ऑनलाइन सिस्टम

शराब के शौकीनों को एक बार फिर मोबाइल  के जरिए शराब मिलेगा। यानी शराब बिक्री के लिए एक बार फिर से ऑनलाइन सिस्टम लौट सकता है।

इसके लिए  विभाग ने सरवर को अपडेट करना शुरू कर दिया है।  लॉकडाउन के वक्त आबकारी विभाग ने ऑनलाइन काउंटर अलग से शुरू किया था जब बाकी दुकानें बंद की थी। भीड़ कम होने के साथ शराब बिक्री का सिस्टम बेहतर साबित हुआ था।

बोतलों में  प्रिंट रेट को टेंपर कर रहे कर्मचारी

शराब दुकानों में इन दिनों बोतलों में प्रिंट किए गए कीमत से खिलवाड़ करने की शिकायतें मिलने लगी है। खासकर से 200 से ढाई सौ की रेंज की अंग्रेजी शराब में कर्मचारी गड़बड़ी कर रहे हैं। 200 की रेंज की शराब में प्रिंट दबा दिया गया है और बदले में 20 से 30 रूपये तक ओवर रेट वसूल रहे हैं। यहां तक की बिना स्कैन किए ही पव्वे की खपत चल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news