रायपुर

छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों की स्थिति खराब-सिद्दीकी
15-Jan-2022 9:03 PM
छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों की स्थिति खराब-सिद्दीकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  15 जनवरी। 
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी 2 दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर है। शनिवार को एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों की स्थिति खराब है। कांग्रेस कहती है कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में अल्पसंख्यकों के साथ छलावा कर रही है मदरसे के नाम पर बहानेबाजी करती आई है। वक्फ बोर्ड की जमीन को धोखे से हड़पा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार देने की बात करती है और आज प्रदेश में युवा बेरोजगार है। बेरोजगारी भत्ते के नाम पर करोड़ों रुपए का गबन कर रही है।

सिद्दीकी ने कहा कि मोदी ने देश में शिक्षा नीति से सबको लाभ दिया है रोजगार के लिए अल्पसंख्यकों को प्रोत्साहन देने का काम किया। योगी और मोदी के राज में देश में अल्पसंख्यकों को लाभ मिला है।

सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गांधीवादी और देशभक्ति की बात करती है और उसके पार्षद और एमआईसी की टीम और उसके मंत्रियों द्वारा भिलाई में बैठक के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं। यह कांग्रेसी और पाकिस्तान के संबंध को दर्शाता है। इन सब कू-कृत्यों को जनता देख रही है और आगामी चुनाव में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक और छत्तीसगढ़ की पूरी जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news