रायपुर

एलआईसी का आईपीओ वापस ले सरकार
20-Jan-2022 5:00 PM
एलआईसी का आईपीओ वापस ले सरकार

राष्ट्रीयकरण दिवस पर बीमा कर्मियों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी।
एल आई सी का आईपीओ  जारी कर शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को एलआईसी के राष्ट्रीयकरण दिवस पर देश के साथ ही मध्य क्षेत्र में कर्मचारियों, अधिकारियों के  संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने सभाएं, मानव श्रृंखला आदि बनाकर इसे सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ और एल आई सी को मजबूत दिवस के रूप में मनाया । मध्य क्षेत्र के रायपुर,भोपाल, ग्वालियर, शहडोल, सतना, जबलपुर, इंदौर, बिलासपुर मंडलों सहित 140 से।अधिक शहरो में कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस अवसर पर रायपुर में सभा को संबोधित करते हुए  के राष्ट्रीय सहसचिव व के महासचिव धर्मराज महापात्र, आल इंडिया क्लास वन ऑफिसर्स फेडरेशन के मंडल अध्यक्ष धनजय पांडे, आर डी आई ई यू के महासचिव सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य से सार्वजनिक क्षेत्र के इस बेहतरीन संस्थान को ढ्ढक्कह्र और शेयर बाजार में सूचीबद्धता के नाम पर कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। जनता के बड़े तबके के द्वारा ढ्ढक्कह्र के जबरदस्त विरोध के बावजूद सरकार पूरी ताकत से इस दिशा में आगे बढ़ रही है।   जीवन बीमा की पालिसी की ऑनलाइन बिक्री जैसे नए व्यापार चैनलों ने हमारे विशाल एजेंसी बल के लिए नई चुनौतियां पेश की हैं । रुढ्ढष्ट के अलावा भी बडी संख्या में सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को च्च्आत्मनिर्भर भारतज्ज् की आड़ में निजीकरण और विनिवेशिकरण हेतु तैयार किया जा रहा है। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग करते हुए एल आई सी को मजबूत बनाने बीमा प्रीमियम पर जी एस टी समापत करने और आयकर की धारा में बीमा प्रीमियम पर विशेष छूट का प्रावधान करने की मांग की । वक्ताओं ने कहा की संगठनों की ओर से आईपीओ के खिलाफ व्यापक जन अभियान चलाया जायेगा और सरकार के जारी करने की सूरत में तत्काल देश भर में हड़ताल कर उसका जबरदस्त विरोध करने की चेतावनी दी। वक्ताओं ने कहा कि इसकी असली मालिक बीमा धारक है और सरकार उनकी मर्जी के बिना इसके निजीकरण का प्रयास कर रही है जो देशविरोधी कदम है । इस सभा की अध्यक्षता आर डी आई ई यू के अध्यक्ष काम अलेक्जेडर तिर्की ने की ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news