रायपुर

अफसर-कर्मियों ने काली पट्टी लगाकर काम किए, कल भी करेंगे
28-Jan-2022 8:52 PM
अफसर-कर्मियों ने काली पट्टी लगाकर काम किए, कल भी करेंगे

लंबित महंगाई भत्ता देने मांग
रायपुर, 28 जनवरी।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर पूर्व निर्धारित आंदोलन के तहत प्रदेश के समस्त जिला, तहसील, विकासखण्डों तथा मंत्रालय, संचालनालय में काली पट्टी लगाकर प्रदेश के शासकीय सेवकों ने मौलिक अधिकार संरक्षण हेतु प्रतीकात्मक आंदोलन कर विरोध दर्ज कराया।

फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, सचिव राजेश चटर्जी, महामंत्री आर.के.रिछारिया, सतीश मिश्रा, संगठन मंत्री संजय सिंह, प्रवक्ता बी.पी. शर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों ने केन्द्रीय कर्मचारियों के समान 31 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता तथा सातवें वेतनमान् के अनुरूप केन्द्रीय कर्मचारियों के समकक्ष गृहभाड़ा भत्ता प्रदान करने हेतु 28 एवं 29 जनवरी को सामूहिक अवकाश आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रतीकात्मक आंदोलन का निर्णय लिया. उक्त दोनों दिवस काली पट्टी लगाकर विरोध करने का निर्णय लिया गया था। प्रदेश में आज प्रदेश के शासकीय सेवकों ने जिला, तहसील, विकासखण्डों सहित मंत्रालय संचालनालय में फेडरेशन के प्रतिनिधियों डाॅ. लक्ष्मण भारती, बिन्देष्वर राम रौतिया, ओंकार सिंह, पंकज पाण्डेय, चन्द्रषेखर तिवारी, डी.एस.भारद्वाज, वीरेन्द्र नाग, सत्येन्द्र देवाॅगन, रामसागर कोसले, अजय तिवारी, दिनेश रायकवार, प्रशात दुबे, मूलचंद शर्मा, शषिकांत गौतम, मनीष ठाकुर, आर.एन.ध्रुव, देवलाल भारती, यशवंत वर्मा, श्रीमती रंजना ठाकुर, सत्यदेव वर्मा हरिमोहन सिंह, राकेश शर्मा, रोकश सिंह, रमेश ठाकुर, रवि गढ़पाले, शकर वाराढे, दिलीप झा, अष्वनी वर्मा, नीरज प्रताप सिंह, अष्वनी चेलक, सतीश व्योहरे, अनिल देवाॅगन, बजरंग मिश्रा, टार्जन गुप्ता, तुलसी राम साहू, गोपाल प्रसाद साहू, होरीलाल छेद्ईया, एम.एल.चन्द्राकर, केदार जैन, संजीव सिरमौर, उमेष मुदालियार, अमोद श्रीवास्तव, संतोष वर्मा आदि के नेतृत्व में काली पट्टी लगाकर विरोध किया। आज 29 जनवरी को भी काली पट्टी लगाकर विरोध जारी रहेगा।

इसी प्रकार संचालनालय में कमल वर्मा संयोजक, संजय सिंह, सत्येन्द्र देवाॅगन के नेतृत्व एवं राजधानी के कर्मचारी प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, संभागीय संयोजक अजय तिवारी, जिला संयोजक इदरीश खाॅन, के नेतृत्व में पंडरी बस स्टैण्ड रोड स्थित लोक स्वास्थ याॅत्रिकी कार्यालय परिसर में भोजनावकाश में सुरेन्द्र त्रिपाठी, विमल चंद्र कुण्डू, आलोक जाधव सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर जोरदार नारेबाजी कर मौलिक अधिकार दिवस मनाया। सभा को संबोधित करते हुए श्री झा ने आंदोलन को निरंतर जारी रखने व 2004 के बाद नियुक्त शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन योजना लागू कराने तक कर्मचारियों का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news