रायपुर

राजिम मेला 16 से, 3 पवित्र स्नान होंगे
29-Jan-2022 4:35 PM
राजिम मेला 16 से, 3 पवित्र स्नान होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/नवापारा राजिम, 29 जनवरी ।
राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक आज धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में राजिम नगर पंचायत के मंगल भवन  में संपन्न हुई। बैठक  विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य शासन के खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल  की विशेष उपस्थिति में हुई।

बैठक में धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगे। बेरिकेडिंग, सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। मंत्री श्री साहू ने कहां की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला 16 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होगा। इस दौरान 3  स्नान पर्व  16 फरवरी, 23 फरवरी, 1 मार्च को होगा।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पूर्व आयोजन की तरह सडक़, शौचालय, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी है। इसी तरह अन्य विभागों को भी उनके कार्य के अनुरूप जिम्मेदारी दी गई है। लोक निर्माण विभाग को सडक़ें चौड़ा करने, जल संसाधन विभाग को संगम और कुंड की तैयारी करने, वन विभाग को बांस बल्ली, पीएचई विभाग को पेयजल, शौचालय और अन्य संबंधित विभागों को पूर्व अनुसार तैयारी के निर्देश दिए हैं  तथा विभागों को तत्काल तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गरियाबंद जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी को इस संबंध में आवश्यक  तैयारी करने के निर्देश दिए हैं  ।उन्होंने कहा कि सांस्कतिक कार्यक्रम में स्थानीय समिति को प्रथमिकता दी जाएगी। राज्य स्तर के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके लिए  मुख्य मंच के अलावा एक और स्टेज कुलेश्वर मंदिर के पास बनाया जाएगा।  इस बार मेले में स्थानीय संत महात्माओं को आमंत्रण दिया जाएगा । मेला के दौरान जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सुझाव को भी महत्व देते हुए आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा इस अवसर पर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि विभाग द्वारा राजिम पुन्नी मेला के आयोजन में जो भी मदद की आवश्यकता होगी, दी जाएगी। कार्यक्रम गरिमा के अनुरूप किया जाएगा उन्होंने इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बताया कि विभागीय योजनाओं की जानकारी  स्टाल लगाकर दी जाएगी। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा की मेले में साफ सफाई की व्यवस्था  पुख्ता की जाए ।

बैठक में केन्द्रीय समिति के सदस्य गण संस्कृति विभाग के ओएसडी गिरीश बिस्सा, अध्यक्ष रेखा सोनकर , गोबरा नवापारा  पालिका के  अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जनपद पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्ष पुष्पा साहू,  लक्ष्मी साहू, अभनपुर देव नंदिनी साहू, वैशाखु राम साहू, जीत सिंग, श्यामकिशोर शर्मा, रमेश पहाडिय़ा, लीलाराम साहू,  चंद्रहास साहू, मेघनाथ साहू, चतुर सिंह जगत, रतिराम साहू,सौरभ सोनी, अनुभव जैन,नंदकुमार साहू परसदा, गिरवर रात्रे, विजय आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news