रायपुर

फोन में दोस्त बनकर ऑनलाइन फ्रॉड का केस, निकले 66 हजार
29-Jan-2022 4:46 PM
फोन में दोस्त बनकर ऑनलाइन फ्रॉड का केस, निकले 66 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी।
टिकरापारा थाना में एक ऑनलाइन ठगी का पहुंचा है। एक शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है कि फोन में दोस्त बनकर अंजान शख्स ने खाते से 66 हजाार 198 रुपये गायब कर दिए। कमल विहार निवासी अमित प्रकाश सोनी को अंजान शख्स ने जाल में फांसा।

टिकरापारा पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने रिपोर्ट लिखाई है कि  16 जनवरी की शाम 7 बजे उसके साथ ठगी हुई। शाम को मोबाइल में अंजान द्वारा दूसरे नंबर 8957211597 से कॉल आया। नाम पूछने पर वह समझा किया कोई पुराना दोस्त होगा। अपना मित्र समझकर बात करने लगा, इसी बीच अंजान ने बताया कि वह अभी किसी शादी को अटेंड करने इंदौर में है। उसे उसके किसी मित्र से ऑनलाइन ट्रांसफर कर पैसे प्राप्त करने हैं लेकिन नेटवर्क की समस्या है। वह पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है इसलिए तुम अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करा लो। इसके बाद मै तुझसे ले लूंगा ऐसा कहकर अंजान ने भरोसे में ले लिया। ठीक थोड़े देर बाद एक और दूसरे नंबर 8957397301 से फोन आया।

फोन करने वाले ने अपना नाम नवीन सिंह तोमर सीआईएसएफ बताया फिर उसने पैसे ट्रांसफर करने हेतु कहा कि वह पैसे ट्रांसफर करेगा पर वे पैसे मेरे खाते में तब आएगा जब उतने ही पैसे में उसके खाते में ट्रांसफर करूंगा । इस तरह धोखे से उसने मेरे खाते से टुकड़े टुकड़े में कुल 66198 रुपए ट्रांसफर करा लिए। बाद में अंजान नंबरों के फर्जी होने का पता चला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news