रायपुर

महिला बाल विकास कर्मियों को समयमान वेतन
29-Jan-2022 4:49 PM
महिला बाल विकास कर्मियों को समयमान वेतन

रायपुर, 29 जनवरी। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अंतर्गत कार्यरत 22 कर्मचारियों को समयमान वेतन की स्वीकृति जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर किया है। इनमें 8 पर्यवेक्षक,1 भृत्य, और 13 कर्मचारी शामिल हैं।
 विभागीय कार्यों तथा जिला प्रशासन के अन्य कार्यों में उक्त कर्मचारियों द्वारा पूरी निष्ठा से सहयोग प्रदाय किया जाता रहा है।समय-समय पर शासन के निर्देश अनुरूप वर्षों से समयमान वेतन का लाभ नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री तथा विभागीय अधिकारियों के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर समयमान वेतन की मांग की गई थी।कलेक्टर द्वारा इन्हें समयमान वेतन दिये जाने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन  गोपाल वर्मा, अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news